TRENDING TAGS :
Jaunpur News: रिश्वतखोरी का पर्दाफाश! डाक विभाग के SDI मड़ियाहूं को CBI ने रंगे हाथों पकड़ा
Jaunpur News: जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक (SDI), मड़ियाहूं को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Jaunpur News
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय डाक विभाग के उप संभागीय निरीक्षक (SDI), मड़ियाहूं को ₹25,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस केस में एक निजी मेल मोटर चालक भी संलिप्त पाया गया है।
यह कार्रवाई एक शाखा पोस्ट मास्टर की शिकायत के बाद की गई, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि SDI ने निरीक्षण के दौरान नगदी की कमी का बहाना बनाकर स्पष्टीकरण माँगा, और फिर निलंबन से बचाने के एवज में ₹25,000 की मांग की।सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 17 मई को ही आवश्यक स्पष्टीकरण दे दिया था, लेकिन उसी दिन SDI ने दबाव बनाकर रिश्वत मांगना शुरू कर दिया।
सीबीआई ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूरा ऑपरेशन प्लान किया और जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, कोर्ट संख्या-6, लखनऊ में प्रस्तुत किया गयाइस कार्रवाई से डाक विभाग के अंदर हड़कंप मच गया है। एक ओर सरकार ‘भ्रष्टाचार मुक्त भारत’ का सपना संजो रही है, वहीं दूसरी ओर अफसरशाही में बैठे कुछ लोग इसे कलंकित करने से बाज नहीं आ रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!