Jhansi News: एसएसपी कुर्सी छोड़ पहुंचे दिव्यांग के पास, सामने बैठकर सुनी समस्या

Jhansi News: सोमवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में पीड़ित को खुद सामने कुर्सी पर बैठाकर उसकी समस्या सुनी। इसके बाद संबंधित थाना के थानेदार से वार्तालाप कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 May 2025 8:55 PM IST
Senior SP BBGTS Murthy
X

Senior SP BBGTS Murthy   (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जमीन पर बैठकर दिव्यांग की समस्या सुनी। दिव्यांग को देखते ही एसएसपी कुर्सी से उठे और सीधा दिव्यांग के पास पहुंचे।

आईपीएस बीबीजीटीएस मूर्ति जहां तैनात रहते हैं, वह अपने कामों से आम जनता के बीच एक अलग ही छाप छोड़ जाते हैं। इसके चलते वह जिले से जाने के बाद सुर्खियों में बने रहते हैं। झांसी में आते ही उन्होंने पीड़ितों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया है। इस कारण यहां की जनता उनकी कार्यप्रणाली से काफी खुश हैं।

सोमवार को एसएसपी ने अपने कार्यालय में पीड़ित को खुद सामने कुर्सी पर बैठाकर उसकी समस्या सुनी। इसके बाद संबंधित थाना के थानेदार से वार्तालाप कर पीड़ित को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी की कार्यप्रणाली से लोगों ने प्रशंसा की है। कुछ देर बाद एक दिव्यांग महिला उनके कक्ष में पहुंची। दिव्यांग को देख एसएसपी ने अपनी कुर्सी छोड़ी और सामने बैठकर खुद समस्या सुनी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story