Jaunpur News: बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर बीईओ की कार्रवाई, दो विद्यालय तत्काल बंद

Jaunpur News: गंभीर अनियमितता पर बीईओ ने तत्काल स्कूल को बंद करवा दिया और सभी बच्चों को नजदीकी मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में नामांकन कर पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए।

Neelesh Singh
Published on: 8 May 2025 9:52 PM IST
BEO action on schools operating without recognition, two schools closed immediately
X

बिना मान्यता चल रहे स्कूलों पर बीईओ की कार्रवाई, दो विद्यालय तत्काल बंद (Photo- Social Media)

Jaunpur News: सिरकोनी विकासखंड में खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने गुरुवार को औचक निरीक्षण करते हुए बिना मान्यता के चल रहे दो विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई की। उन्होंने सबसे पहले गौतम बुद्ध शिक्षण संस्था, कोडारी का निरीक्षण किया, जहां केवल कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन विद्यालय द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को अन्य विद्यालयों से अटैच कर पढ़ाया जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता पर बीईओ ने तत्काल स्कूल को बंद करवा दिया और सभी बच्चों को नजदीकी मान्यता प्राप्त बेसिक शिक्षा विद्यालयों में नामांकन कर पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए।

इसके बाद ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया गया, जहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। हालांकि, बीईओ ने विभागीय कार्य के तहत लंबित छात्रों के रिकॉर्ड को दो दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश प्रिंसिपल को दिए।

सिरकोनी ब्लॉक में मचा हड़कंप

निरीक्षण के दौरान श्री कृष्णा बाल विद्या मंदिर, बदरपुर में भी कक्षा 1 से 5 तक की ही मान्यता थी, जबकि यहां भी 6 से 8 तक के छात्र पढ़ते पाए गए। इस पर भी तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करवाया गया और विभागीय कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए।

खंड शिक्षा अधिकारी की इस कार्रवाई से पूरे सिरकोनी ब्लॉक में हड़कंप मच गया है। कई निजी विद्यालयों में अब मान्यता से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त करने की तैयारी शुरू हो गई है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story