TRENDING TAGS :
Jaunpur News; विधान परिषद विशेषाधिकार समिति की बैठक की तैयारी तेज, विभागीय अधिकारियों को सूचनाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
Jaunpur News; उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 6 जुलाई 2025 को वाराणसी में प्रस्तावित है। इसे लेकर 2 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार, जौनपुर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
Jaunpur News (Social Media image)
Jaunpur News; उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति का अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम 6 जुलाई 2025 को वाराणसी में प्रस्तावित है। इसे लेकर 2 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभागार, जौनपुर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने की।
इस बैठक में समिति द्वारा विभिन्न विभागों से मांगी गई सूचनाओं की समीक्षा की गई और अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक सूचनाएं समयबद्ध और स्पष्ट रूप से समिति को उपलब्ध कराई जाएं। जिन विभागों से सूचनाएं मांगी गई हैं, उनमें लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित कई प्रमुख विभाग शामिल हैं।
अधिकारियों को दिए गए निर्देश:
• जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गए पत्रों का जवाब शासन को अनिवार्य रूप से भेजा जाए।
• जनप्रतिनिधियों के मोबाइल नंबर संरक्षित रखे जाएं।
• विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों और उपलब्ध लाभों का विस्तृत विवरण समिति को उपलब्ध कराया जाए।
विशेष रूप से विद्युत विभाग के एक्सईएन को निर्देशित किया गया कि:
• ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्युतीकरण लक्ष्यों की प्राप्ति की जानकारी दें।
• किसानों को सिंचाई हेतु दी जा रही बिजली सुविधाओं,
• आबकारी राजस्व वसूली, लाइसेंस शुल्क,
• नालों की सिल्ट सफाई आदि से संबंधित अद्यतन और प्रमाणिक सूचनाएं समय पर प्रस्तुत करें।
बैठक का उद्देश्य समिति की आगामी बैठक को प्रभावी और सूचना-सम्पन्न बनाना है, ताकि प्रदेश के विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति का सटीक मूल्यांकन किया जा सके।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge