TRENDING TAGS :
Jaunpur News: आयुष्मान योजना को पलीता: सुजानगंज CHC पर कर्मचारी की घूसखोरी का वीडियो वायरल
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने को कटिबद्ध हैं, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सुजानगंज से एक निंदनीय घटना सामने आई है।
Jaunpur News: जहाँ एक ओर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंदों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराने को कटिबद्ध हैं, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) सुजानगंज से एक निंदनीय घटना सामने आई है।
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नियुक्त एक कर्मचारी खुलेआम पैसे की मांग कर रहा है। यह वही कार्ड है जो सरकार ने "मुफ्त" घोषित किया है। अब सवाल उठता है कि जब यह योजना गरीबों और बुजुर्गों के लिए है, तो फिर आम जनता को इसके लिए जेब क्यों ढीली करनी पड़ रही है?
समाजसेवी अभिषेक कुमार सिंह, जो क्षेत्र में "हर बुजुर्ग को आयुष्मान कार्ड" दिलाने का अभियान चला रहे हैं, ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, "जब सरकार कहती है कि यह सेवा मुफ्त है, तब इन कर्मचारियों की जेब कैसे गरम हो जाती है?"लोगों ने मांग की है इस वीडियो को तत्काल संज्ञान में लिया जाए और उक्त कर्मचारी पर निलंबन एवं भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!