Jaunpur News: छात्र का हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार, हत्याकांड का 24 घंटे अन्दर पुलिस ने किया खुलासा

Jaunpur News: पुलिस को छानबीन में पता चला कि मृतक दिलीप का रंजीत निषाद निवासी कुधुआ से गहरा दोस्ताना रिश्ता था और वह घटना के समय बार-बार दिलीप के कमरे में देखा गया था।

Nilesh Singh
Published on: 7 Jun 2025 9:08 PM IST
Friend Killed Friend Police arrested Case reveal within 24 hours Crime news in hindi
X

छात्र का हत्यारोपी दोस्त गिरफ्तार, हत्याकांड का 24 घंटे अन्दर पुलिस ने किया खुलासा (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सिंगरामऊ पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर ही पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मृतक के ही पुराने मित्र को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल, मैगजीन व कारतूस बरामद किए हैं।

घटना 6 जून की सुबह करीब 9 बजे की है, जब खानपुर निवासी हौशिला प्रसाद ने सूचना दी कि उनके 22 वर्षीय पुत्र दिलीप गौतम की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में थाना सिंगरामऊ पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस को छानबीन में पता चला कि मृतक दिलीप का रंजीत निषाद निवासी कुधुआ से गहरा दोस्ताना रिश्ता था और वह घटना के समय बार-बार दिलीप के कमरे में देखा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए हरिहरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से रंजीत को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

अभियुक्त ने बताया कि वह और दिलीप गहरे मित्र थे। घटना के दिन सुबह दिलीप के घर अकेले में बातचीत के दौरान दिलीप ने रंजीत की प्रेमिका को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिससे क्रोधित होकर रंजीत ने अपने पास रखे पिस्टल से गोली मार दी। इसके बाद वह मौके से निकलकर अपने पैथोलॉजी लैब चला गया और फिर पिस्टल को घर में बालू के ढेर में छिपा दिया।

पुलिस की टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

Jaunpur News: शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना चन्दवक पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 07 जून 2025 को थाना चन्दवक क्षेत्र में एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

बीते 06 जून को एक युवती द्वारा थाना चन्दवक पर लिखित तहरीर दी गई, जिसमें बताया गया कि अभियुक्त संदीप राजभर द्वारा विगत पांच महीनों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाए जा रहे थे। 28 मई को अभियुक्त ने पीड़िता को उसके घर के पास स्थित भट्ठे पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

जब पीड़िता ने विवाह के लिए कहा तो अभियुक्त ने मना कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में थाना चन्दवक पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 166/2025, धारा 69/352/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!