Jaunpur News: पीयू में सामूहिक सूर्य नमस्कार से गूंजा योग का सूर्योदय

Jaunpur News: बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रांगण में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्लास, उमंग और आध्यात्मिक आभा के साथ मनाया गया।

Nilesh Singh
Published on: 21 Jun 2025 2:18 PM IST
Jaunpur News: पीयू में सामूहिक सूर्य नमस्कार से गूंजा योग का सूर्योदय
X

 Jaunpur News

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के प्रांगण में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्लास, उमंग और आध्यात्मिक आभा के साथ मनाया गया। भारत सरकार द्वारा घोषित इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” को सार्थक करते हुए विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने सामूहिक योगाभ्यास किया, जिससे प्रांगण योगमय हो उठा। वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए एक साथ सूर्य नमस्कार भी किया गया।

योग दिवस के अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। योग गुरु जय सिंह ने योग कराया।कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से संपन्न इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ फैकल्टी, आर्ट ऑफ लिविंग, अहमदाबाद की श्रीमती जिगिषा कोठारी ने कहा कि "जब इच्छाएँ अनियंत्रित होती हैं, तब मन भटकता है और तनाव जन्म लेता है, ऐसे में योग वह दीप है जो अंधकार में राह दिखाता है।" उन्होंने योग को ऊर्जा, संयम और संतुलन का सेतु बताया।

विशिष्ट अतिथि रणनीति एवं डिजिटल सलाहकार, पूर्व प्रमुख तकनीकी-वाणिज्यिक, अडानी इंफ्रा इंडिया लिमिटेड के संजीव कोठारी ने सभी को प्रेरित करते हुए “योग को जीवन का अंग बनाने” का संदेश दिया। विश्वविद्यालय परिवार ने उनके साथ सूर्य नमस्कार कर इस संदेश को साकार किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे हुआ। योगाचार्य जय सिंह के मार्गदर्शन में प्रातः 7:00 बजे से 7:45 बजे तक भुजंगासन, ताड़ासन, कपालभाति, प्राणायाम समेत अनेक योगासन कराए गए। तत्पश्चात वर्ल्ड रिकॉर्ड में प्रतिभागिता के साथ 8:00 बजे से 8:10 बजे तक “सूर्य नमस्कार योग मुद्रा” का सामूहिक प्रदर्शन हुआ।इस अवसर पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य केवल योगाभ्यास नहीं, अपितु शारीरिक, मानसिक और आत्मिक आरोग्यता के माध्यम से “एक धरती, एक स्वास्थ्य” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना रहा।छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रमोद कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर सभी ने विशाखापत्तनम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया।

कार्यक्रम संचालन प्रो. मनोज मिश्र एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रो. मानस पांडे, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश, प्रो. अजय प्रताप सिंह, डॉ. राज बहादुर यादव (एनएसएस समन्वयक), प्रो. सौरभ पाल, प्रो. बी.डी. शर्मा, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, प्रो गिरधर मिश्र, डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज पांडे, प्रो. प्रमोद यादव, प्रो. मिथिलेश सिंह, डॉ. रसिकेश, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. सुनील कुमार, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ नीतेश जायसवाल, डॉ शशिकांत यादव, उपकुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, बबीता सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, रजनीश सिंह, डॉ राजेश सिंह, राज नारायण सिंह, श्याम जी त्रिपाठी, स्वतंत्र कुमार सहित विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!