TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जनसुनवाई में 11 साल पुरानी समस्या का त्वरित समाधान, डीएम ने लालती देवी को दिया संशोधित भूमि अभिलेख
Jaunpur News: प्रार्थिनी ने अवगत कराया कि वर्ष 2014 में उनकी भूमि की खतौनी में नाम की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि हुई थी। आराजी गाटा संख्या 604, 209, 810 आदि पर "लालती पत्नी सूर्यबली" के स्थान पर गलती से "लालजी पत्नी सूर्यबली" दर्ज हो गया था।
जनसुनवाई में 11 साल पुरानी समस्या का त्वरित समाधान (photo: social media )
Jaunpur News: कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जनसुनवाई कक्ष में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील सदर के ग्राम सैदाबाद निवासी लालती देवी पत्नी सूर्यबली ने वर्षों पुरानी अपनी भूमि अभिलेख से जुड़ी त्रुटि को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
प्रार्थिनी ने अवगत कराया कि वर्ष 2014 में उनकी भूमि की खतौनी में नाम की त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि हुई थी। आराजी गाटा संख्या 604, 209, 810 आदि पर "लालती पत्नी सूर्यबली" के स्थान पर गलती से "लालजी पत्नी सूर्यबली" दर्ज हो गया था। इस कारण उन्हें शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों से वह लगातार विभिन्न स्तरों पर प्रार्थना पत्र दे रही थीं, परंतु उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था।
मुख्यमंत्री की जनसुनवाई व्यवस्था की मंशा एवं मुख्य सचिव के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। त्वरित कार्रवाई करते हुए तहसीलदार द्वारा मौके पर ही अभिलेख को दुरुस्त कर लालती देवी का नाम शुद्ध कर संशोधित खतौनी तैयार कर दी गई।
राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि
इस मामले में लापरवाही बरतने पर संबंधित राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही समस्त तहसीलों को निर्देशित किया गया है कि अभिलेखों में इस प्रकार की त्रुटियों का शीघ्रता से निस्तारण सुनिश्चित करें, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
शाम को कलेक्ट्रेट स्थित जनसुनवाई कक्ष में जिलाधिकारी द्वारा प्रार्थिनी लालती देवी को संशोधित खतौनी की प्रति उपलब्ध कराई गई। साथ ही उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रार्थिनी ने शासन-प्रशासन के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge