TRENDING TAGS :
Jaunpur News: सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली, दो थानों में FIR दर्ज
Jaunpur News: अजय खरवार नामक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं।
सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं को गाली (PHOTO: SOCIAL MEDIA )
Jaunpur News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद जिले में माहौल गरमा गया है। मामला उस समय सामने आया जब औंका निवासी प्रमोद कुमार ने थाना बदलापुर में तहरीर दी कि अजय खरवार नामक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम आईडी से हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियाँ कीं। वीडियो में भद्दी गालियाँ देने का आरोप है।
प्रमोद कुमार का कहना है कि इस कृत्य से हिंदू धर्म का अपमान हुआ है और धर्मावलंबियों की भावनाएँ आहत हुई हैं। जांच-पड़ताल में आरोपी की पहचान अजय खरवार पुत्र नीबूलाल, निवासी कम्मरपुर थाना खुटहन के रूप में हुई। बदलापुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर एसआई शेषनाथ सिंह को जांच सौंपी है।
समाज में तनाव और अशांति फैलाने का काम
इसी प्रकरण में राष्ट्रीय हिंदू संगठन के सदस्य शिवम तिवारी व संतोष तिवारी ने भी थाना खुटहन में तहरीर दी। उनका आरोप है कि इस प्रकार की टिप्पणियाँ न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि समाज में तनाव और अशांति फैलाने का भी काम करती हैं। संगठन ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों थानों में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!