Jaunpur News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि

Jaunpur News: शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Nilesh Singh
Published on: 8 Aug 2025 5:12 PM IST
Jaunpur News: काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का समापन, वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि
X

Jaunpur News: जिले के कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में शुक्रवार को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांति के अद्वितीय अध्याय काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ के शताब्दी महोत्सव का समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह ‘प्रिन्सू’, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित अन्य गणमान्य जनों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत एमएलसी बृजेश सिंह ने काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़ी प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और उसका अवलोकन भी किया।इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित काकोरी महोत्सव का सजीव प्रसारण देखा गया और मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना गया।

कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक कैप्टन अजीत पांडे, राजबहादुर पाल, के.के. सिंह, लालचंद मौर्य, संतोष कुमार यादव, देवेंद्र कुमार सिंह, पन्ना लाल, राम निरंजन सहित अन्य पूर्व सैनिकों, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों और एनसीसी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।विधान परिषद सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन अंग्रेजों के लिए एक बड़ी चुनौती थी, जिसने पूरे भारत को राष्ट्रवाद की डोर में बांध दिया और आजादी के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा, “हमारे वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प लिया, उनकी याद में आज भी आंखें नम हो जाती हैं।जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने भी वीर सपूतों को याद करते हुए प्रकाश डाला।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि यह दिन उन वीर सपूतों को स्मरण करने का है जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!