TRENDING TAGS :
Jaunpur News: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम, विभाजन के दर्द को किया याद
Jaunpur News: विभाजन मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन था, जिसमें हिंदू, सिख और मुसलमान सभी समुदायों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम, विभाजन के दर्द को किया याद (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: जौनपुर। भारत-पाक विभाजन की भीषण त्रासदी को याद करते हुए 14 अगस्त को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री मीना चौबे रहीं। कार्यक्रम का संयोजन डीसीएफ चेयरमैन धनंजय सिंह और संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्र ने किया।
मुख्य अतिथि मीना चौबे ने कहा कि 14 अगस्त 1947 को हुए देश के बंटवारे ने करोड़ों लोगों को विस्थापित कर दिया और लाखों की जानें गईं। इसे कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का काला अध्याय बताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2021 में इस दिन को स्मृति दिवस घोषित कर विभाजन के पीड़ितों को सम्मान दिया है।
राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि विभाजन मानव इतिहास का सबसे बड़ा पलायन था, जिसमें हिंदू, सिख और मुसलमान सभी समुदायों को जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ा।
पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ने इसे ब्रिटिश साजिश का नतीजा बताते हुए कहा कि आज़ादी के साथ ही पाकिस्तान का निर्माण हुआ और सांप्रदायिक हिंसा चरम पर पहुंच गई। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने विभाजन को सदी की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी करार दिया, जिसने सिर्फ सीमाएं नहीं बल्कि दिलों और भावनाओं को भी बांट दिया।
मुंगराबादशाहपुर से भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे ने कहा कि यह दिन पाकिस्तान के लिए स्थापना का और भारत के लिए विस्थापन व हिंसा का प्रतीक है। कार्यक्रम में विभाजन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गई और उनकी स्मृतियों को नमन किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



