Jaunpur News: विश्व पर्यटन दिवस पर पीयू में कार्यक्रम, प्रो मानस पांडे का संबोधन

Jaunpur News: प्रो पांडे बोले- पर्यटन आर्थिक विकास और रोजगार का सशक्त साधन है।

Nilesh Singh
Published on: 28 Sept 2025 9:26 PM IST
Address by Prof. Manas Pandey at PU on World Tourism Day
X

विश्व पर्यटन दिवस पर पीयू में कार्यक्रम, प्रो मानस पांडे का संबोधन (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के बीकॉम (ऑनर्स) एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, चलचित्र, पोस्टर प्रतियोगिता एवं प्रमोशनल वीडियो प्रस्तुतिकरण जैसे आकर्षक कार्यक्रम हुए, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा तैयार प्रमोशनल वीडियो विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें पर्यटन स्थलों की उपयोगिता और उनके भ्रमण से प्राप्त होने वाले अनुभवों को सजीव रूप से प्रस्तुत किया गया।

मुख्य वक्ता विभागाध्यक्ष व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रो. मानस पांडे ने पर्यटन को आर्थिक विकास, रोजगार सृजन एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त साधन बताते हुए कहा कि यह दिवस सतत एवं समावेशी विकास की दिशा में लोगों को प्रेरित करता है। वहीं समन्वयक बीकॉम (ऑनर्स) डॉ. आशुतोष सिंह ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा स्थापित यह दिवस सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन और पृथ्वी की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश देता है।

प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में रिया त्रिपाठी (प्रथम) व कीर्ति यादव (द्वितीय), भाषण प्रतियोगिता में काजल साहू (प्रथम) व रिया सिंह (द्वितीय) रही। प्रमोशनल वीडियो श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सिद्धांत अग्रहरि, विजयांश बैंकर व शिवम मौर्या तथा द्वितीय पुरस्कार औचित्य यादव, विवेक दुबे व श्रेया त्रिपाठी को मिला। फ्लायर प्रतियोगिता में मिर्जा इनामा शादाब (प्रथम) एवं नवा अनवर (द्वितीय) को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपांजलि गुप्ता और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राकेश उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर प्रो. अविनाश पार्थेडकर, डॉ. अंजनी मिश्रा, डॉ. सुशील सिंह, डॉ. निशा पांडे, प्रिंस डॉ. नितिन कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!