TRENDING TAGS :
Jaunpur News : रामपुर में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, महिला की मौत, 6 घायल
Jaunpur News : रामपुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई, 1 महिला की मौत, 6 गंभीर घायल, राहत कार्य जारी
Rampur Jaunpur Accident ( Image From Social Media )
Jaunpur News : रामपुर (जौनपुर) – रविवार सुबह रामपुर थाना क्षेत्र के गंधवना गांव के पास नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार श्रद्धालु विंध्याचल धाम में दर्शन कर अंबेडकर नगर लौट रहे थे। रविवार सुबह करीब 11:30 बजे, गंधवना गांव के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप बोलेरो तेज रफ्तार से सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को सड़क किनारे हटाया गया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति के कारण उन्हें भदोही जिला अस्पताल रेफर किया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बोलेरो की तेज रफ्तार हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है। चालक का वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा, जिससे यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



