Jaunpur News: पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के दो परिसर पाठ्यक्रमों का रिजल्ट जारी

Jaunpur News: कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में समय से परीक्षाफल जारी किया जा रहा है, शीघ्र ही अन्य विषयों के भी परीक्षाफल जारी कर दिए जाएंगे।

Newstrack Desk
Published on: 21 May 2025 7:34 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News (Social Media)

Jaunpur News: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर पाठ्यक्रमों का परीक्षाफल घोषित होना प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में एमएससी जियोलॉजी एवं एमए जनसंचार विषय के अंतिम वर्ष का रिजल्ट जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि समय से परीक्षा कराकर समय से परीक्षाफल घोषित करना विश्वविद्यालय की प्राथमिकता में है। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह के दिशा निर्देश के क्रम में समय से परीक्षाफल जारी किया जा रहा है, शीघ्र ही अन्य विषयों के भी परीक्षाफल जारी कर दिए जाएंगे।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल से विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाबा साहब देवरस केंद्रीय मूल्यांकन भवन में शुरू होकर पूर्ण हो गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी प्रारंभ हो गया है। 20 से 28 मई तक प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन और वनस्पति विज्ञान की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।

वीरों की गाथा गूंजे आसमान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बना भारत की शान-यादवेंद्र प्रताप

महराजगंज जौनपुर। क्षेत्र के महराजगंज मंडल में आयोजित की गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा आपको बता दें कि भारतीय सेना के अद्भुत साहस और पराक्रम का अद्वितीय परिचय देने वाले 'ऑपरेशन सिंदूर' की अविस्मरणीय सफलता और माँ भारती के वीर जवानों के सम्मान में "भारत शौर्य तिरंगा यात्रा" निकाली गयी जहां युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और वही भारत माता की जय और वीर सपूतों को याद कर जयकारे लगाए गए।इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह, भाजपा नेता श्री यादवेन्द्र प्रताप सिंह लवकुश सहित सभी सम्मानित कार्यकर्ता गण इस यात्रा में सम्मिलित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!