TRENDING TAGS :
Jaunpur News: B.Ed एंट्रेंस में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली शिवांगी यादव का हुआ सम्मान, जिले का नाम किया रोशन
Jaunpur News: शिवांगी को उनकी उपलब्धि पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव और समाजवादी पार्टी नेता राहुल त्रिपाठी ने शॉल और बुके भेंटकर सम्मानित किया।
B.Ed एंट्रेंस में प्रदेश में तीसरा स्थान पाने वाली शिवांगी यादव का हुआ सम्मान, जिले का नाम किया रोशन (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक के पिंडरा समैसा गांव की होनहार बेटी शिवांगी यादव ने B.Ed प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। शिवांगी को उनकी उपलब्धि पर पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव और समाजवादी पार्टी नेता राहुल त्रिपाठी ने शॉल और बुके भेंटकर सम्मानित किया।
शिवांगी की सफलता उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम
पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा, “शिवांगी की सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास का परिणाम है। ऐसे प्रतिभाशाली युवा ही समाज की सच्ची पूंजी होते हैं।”
सपा नेता राहुल त्रिपाठी ने कहा, “यह पूरे क्षेत्र और जिले के लिए गर्व का क्षण है। हमें भरोसा है कि शिवांगी भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी।” सम्मान समारोह में शिवांगी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों और मित्रों को दिया।
शिवांगी को सभी ने दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि वे आगे भी निरंतर मेहनत करेंगी और जिले का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर फौजी अनिल प्रधान, नरेन्द्र प्रधान, आदर्श यादव, रोहित यादव, नीरज कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और सभी ने शिवांगी को शुभकामनाएं दीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!