TRENDING TAGS :
Jaunpur News: पुलिस पर जमीन कब्जा कराने का आरोप, पीड़ित पक्ष ने लगाया गंभीर आरोप
Jaunpur News: पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने पैसा लेकर विपक्षी पक्ष को ज़मीन पर कब्जा दिलवाया और विरोध करने पर जान से मारने व मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पुलिस पर जमीन कब्जा करने का आरोप (photo; social media )
Jaunpur News: तेजी बाजार थाना क्षेत्र में एक ज़मीन विवाद को लेकर स्थानीय पुलिस पर पक्षपात और अवैध कब्जा कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस वाले घर जाकर एक महिला को धमकी देते हुए नजर आये। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस ने पैसा लेकर विपक्षी पक्ष को ज़मीन पर कब्जा दिलवाया और विरोध करने पर जान से मारने व मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पीड़ित ने कहा कि उसने कई बार प्रशासन और उच्च अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस की मिलीभगत से ज़मीन कब्जाने की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में जौनपुर पुलिस के ट्विटर हैंडल से जवाब दिया गया है कि “दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद है, जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।”
हालांकि, पीड़ित पक्ष का कहना है कि यह केवल औपचारिक बयान है और वास्तविकता में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच की माँग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!