Jaunpur News: विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग का लिपिक ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Jaunpur News: एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि बिजली विभाग का लिपिक किसी कार्य के निस्तारण के लिए ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है।

Nilesh Singh
Published on: 6 May 2025 10:19 PM IST
Massive action of vigilance team, electricity department clerk caught red hand taking ₹5000 bribe
X

विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, बिजली विभाग का लिपिक ₹5000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Jaunpur News: जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस विभाग की टीम ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के लिपिक को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के अहियापुर स्थित पावर हाउस पर की गई, जहां पहले से ही टीम ने जाल बिछा रखा था। इस दौरान लिपिक के साथ विभाग का एक लाइनमैन भी पकड़ा गया।

5000 की रिश्वत मांग

सूत्रों के अनुसार, एक शिकायतकर्ता ने विजिलेंस टीम को सूचना दी थी कि बिजली विभाग का लिपिक किसी कार्य के निस्तारण के लिए ₹5000 की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए विजिलेंस टीम ने नोटों पर विशेष रसायन (केमिकल) लगाया और राशि शिकायतकर्ता के माध्यम से लाइनमैन को सौंपवाई।

जैसे ही लाइनमैन ने रिश्वत की राशि लिपिक तक पहुंचाई और लिपिक ने उसे गिनकर अपने पास रख लिया, घात लगाए बैठी विजिलेंस टीम ने तुरंत दबिश दी और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने पहुंचाया।

मुकदमा दर्ज

फिलहाल विजिलेंस टीम की तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ संदेश गया है कि भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!