Jaunpur News: इनामिया गैंगस्टर धराया, जलालपुर पुलिस और सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित और इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

Nilesh Singh
Published on: 4 May 2025 2:56 PM IST
Jaunpur News: इनामिया गैंगस्टर धराया, जलालपुर पुलिस और सर्विलांस टीम की बड़ी कामयाबी
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जौनपुर की जलालपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना जलालपुर व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने रविवार को 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर लक्ष्मण बिन्द को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त कई आपराधिक मामलों में वांछित चल रहा था और उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित और इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी केराकत के निर्देशन में, थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के पर्यवेक्षण में यह सफलता मिली।वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय अपनी टीम के साथ सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्त को ग्राम हौज टोल प्लाजा के पास जौनपुर मोड़ से दबोचने में सफल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान , लक्ष्मण बिन्द पुत्र निरंजन बिन्द, निवासी छेवरी, थाना रामगढ़, जनपद कैमूर (बिहार)का रहने वाला है उसके ऊपर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं जिनमें धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0- 144/24 – धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट, थाना जलालपुर में दर्ज हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारकेश्वर राय,अखिलेश सिंह, चन्दन सिंह, हरिशंकर कुमार ,निरीक्षक मनोज ठाकुर, प्रभारी सर्विलांस सेल, संजय प्रसाद, सूरज सिंह (सर्विलांस सेल)पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई कर रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story