TRENDING TAGS :
Jhansi News: प्रत्येक अध्ययनरत विद्यार्थी राष्ट्र सेवा की लिए कार्य करेः शिवा राजे बुंदेला
Jhansi News: अभाविप झांसी पूरब का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग संपन्न, सैकड़ों विद्यार्थियों ने लिया राष्ट्र निर्माण व समाज सेवा का संकल्प।
प्रत्येक अध्ययनरत विद्यार्थी राष्ट्र सेवा की लिए कार्य करेः शिवा राजे बुंदेला (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला झांसी पूरब का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग चार सत्रों में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
उद्घाटन सत्र में प्रांत मंत्री शिवा राजे बुंदेला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य है कि प्रत्येक अध्ययनरत विद्यार्थी राष्ट्र सेवा के लिए कार्य करे। परिषद का मूलमंत्र है— “शिक्षा जीवन के लिए, जीवन वतन के लिए।” इसी ध्येय को साकार करने के लिए अभाविप हर वर्ष सदस्यता अभियान चलाकर लाखों युवाओं को संगठन से जोड़ता है।
सैद्धांतिक भूमिका सत्र में प्रांत सह मंत्री हर्ष जैन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, क्योंकि इसकी कार्यशैली अनुशासित और संस्कारनिष्ठ है। परिषद से जुड़ने वाला हर विद्यार्थी अपने अंदर सकारात्मक परिवर्तन महसूस करता है, जो आगे चलकर राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित होता है।
आयाम कार्य गतिविधि सत्र में महानगर उपाध्यक्ष डॉ. रानी शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विभिन्न आयामों के माध्यम से हर विषय के विद्यार्थियों तक पहुंचने का प्रयास करती है, ताकि कोई भी छात्र संगठन से वंचित न रहे और अपने विषय में उत्कृष्टता प्राप्त कर सके। परिषद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए रचनात्मक कार्यक्रम भी आयोजित करती है।
समारोह सत्र में सुशांत श्रृंगीऋषि ने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं के लिए विद्यार्थी परिषद से जुड़ना अत्यंत आवश्यक है। यह संगठन युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और एक सशक्त नागरिक के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभ्यास वर्ग कार्यकर्ताओं के लिए व्यक्तित्व विकास की पाठशाला के समान है।
कार्यक्रम का संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के फॉरेंसिक विभाग के इकाई अध्यक्ष सूर्या सेंगर ने किया। इस अवसर पर स्नेहा श्रृंगीऋषि, शिवम् कुशवाहा, रागिनी, ऋतिक ठाकुर, अनुज कुशवाहा, अभिषेक शुक्ला, सनी राजपूत, प्रशांत, अभिषेक साहू, देव साहू, स्पर्श सक्सेना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


