TRENDING TAGS :
बलरामपुर: परिषदीय विद्यालयों में छात्रों-शिक्षकों ने लिया पंच संकल्प, शिक्षा को नई दिशा
Balrampur News: बलरामपुर में छात्रों-शिक्षकों ने लिया पंच संकल्प, बढ़ा विद्यालय गौरव
Balrampur Schools
Balrampur News: बलरामपुर जनपद मे बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की पहल के अंतर्गत जिले के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को पंच संकल्प शपथ कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों को स्वच्छ, हरित, प्रेरणादायी और ज्ञान व संस्कार का केंद्र बनाना है।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय के नेतृत्व में चले इस अभियान के दौरान सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय छात्रों और शिक्षकों को पांच बिंदुओं की शपथ दिलाई गई।
शपथ में यह संकल्प लिया गया कि हम अपने विद्यालय को स्वच्छ-सुंदर और प्रेरणास्पद बनाएंगे, विद्यालय की संपदा एवं संसाधनों को राष्ट्रधन मानकर उसका संरक्षण करेंगे, विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहां किसी प्रकार का भेदभाव न हो। इसके साथ ही यह भी संकल्प लिया गया कि सभी छात्र-शिक्षक निरंतर सीखने और सिखाने की प्रक्रिया में जुटे रहेंगे तथा शिक्षा को केवल ज्ञान का साधन न मानकर चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास और समाज सेवा का माध्यम बनाएंगे।
महासंघ ने इस अवसर पर स्पष्ट किया कि विद्यालय केवल संस्था नहीं बल्कि संस्कार, सेवा और समर्पण का तीर्थ है, जिसका गौरव बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। अभियान के तहत जिले के कंपोजिट विद्यालय सराय खास, अल्ली भिटौड़ी, शिवदयालपुर, नारायणपुर, रनियापुर, मधुपुर, एकडंगा, प्राथमिक विद्यालय बादलपुर, सहजौरा, साथी तथा लोकमान्य तिलक इंटर कॉलेज पचपेड़वा सहित सभी विद्यालयों में छात्रों व शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए बीते पंद्रह दिनों से जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडेय, सचिव सुशील कुमार सिंह, अंकुर प्रताप सिंह, विनोद तिवारी, मनमोहन सिंह, राधा मोहन पांडेय, पीयूष कांत मिश्रा, राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक भानु प्रकाश मिश्रा, जीवन ज्योति यादव, विवेक कुमार सिंह, संजय त्रिपाठी आदि पदाधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी से लगातार संपर्क बनाए रहे।बेसिक शिक्षा विभाग ने भी इस पहल को सराहते हुए सभी प्रधानाध्यापकों से अपील की है कि वे पंच संकल्प को आत्मसात कर विद्यालयों को स्वाभिमान का प्रतीक बनाएं। इस सामूहिक प्रयास ने जिले में बुनियादी शिक्षा की मजबूती और शैक्षिक वातावरण को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!