TRENDING TAGS :
Jhansi News: शोहदों ने मांगी माफी, बोले- 'अब नहीं छेड़ेंगे लड़कियां'
Jhansi News: मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने दो शोहदों को किया गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी, बोले- अब नहीं करेंगे लड़कियों से छेड़छाड़।
शोहदों ने मांगी माफी, बोले- 'अब नहीं छेड़ेंगे लड़कियां' (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली की एंटी रोमियो टीम ने दो ऐसे शोहदों को गिरफ्तार कर लिया, जो सरेआम लड़कियों को देखकर अश्लील गाने गा कर उन्हें छेड़ रहे थे। जब वह पुलिस की रडार पर आए तो गिड़गिड़ाते कर माफी मांगते नजर आए और बोले - साहब माफ कर दो, अब लड़कियों को नहीं छेड़ेंगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीएमएस मूर्ति और एसपी सिटी प्रीति सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत कोतवाली की एंटी रोमियो भीड़भाड़ वाले इलाकों में शोहदों के खिलाफ अभियान चला रहा था, तभी सूचना मिली कि तीन युवक मुख्य बाजार में महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील फवदिया कस रहे और अश्लील गाना गा रहे हैं। इस सूचना पर गई एंटी रोमियो टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया जबकि एक भागने में सफल हो गया।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागांव गेट बाहर मोहल्ले में रहने वाले शौंकी साहू और बंगला घाट निवासी प्रिंस वर्मा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका साथी यूडी वर्मा फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस ने पकड़े गए शोहदों की खातिरदारी की और वह जेल जाते समय हाथ जोड़कर बोले साहब, माफ कर दो, अब लड़कियों को कभी भी हीं छेड़ेंगे। इसकी सजा मिल चुकी है। इस तरह की हरकत करने से उनका भविष्य खऱाब हो गया है। बाद में दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।
छात्राओं को किया जागरुक
महिला थाना की एंटी रोमियो टीम एव शक्ति मोबाइल टीम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत पार्क, रेलवे स्टेशन एव स्कूलों में उपस्थित महिलाओं, बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर जैसे 112/ 1090/ 1076/ 1098/ 108/ 102/ 1930/ 181 आदि के बारे में विधिवत एवम् विस्तृत जानकारी दी।
महिला थाना टीम द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्ध पेंशन योजना, सुकन्या योजना उज्ज्वला योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। छात्राओं को जागरूक करते हुए साइबर अपराध एवम् साइबर सुरक्षा के बारे में भी बताया गया। महिला थाना एंटी रोमियो टीम एव शक्ति मोबाइल टीम द्वारा संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान संदिग्ध लोगों की हिदायत दी कि लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की तो सीधे जेल जाओंगे।
पिंक कार्ड किए गए वितरित
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के तहत सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सीपरी बाजार थाना की एंटी रोमियो टीम व शक्ति मोबाइल टीम ने नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन के तहत स्कूल , कॉलेज की छात्र छात्राओं व महिलाओ को सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पूर्व दर्शन छात्रवृत्ति योजना,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना , निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि योजनाओ के बारे में तथा विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 108, 112, 1076, 1098, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



