TRENDING TAGS :
Jhansi News: मिशन शक्ति टीम बनी मददगार, छात्र बोला- थैंक्यू पुलिस दीदी, पढ़ें झांसी की और भी खबरें
Jhansi News: झांसी में मिशन शक्ति टीम ने समय पर स्कूल पहुंचाकर छात्र की परीक्षा बचाई। महिला पुलिस की संवेदनशीलता पर छात्र ने कहा- थैंक्यू पुलिस दीदी।
मिशन शक्ति टीम बनी मददगार, छात्र बोला- थैंक्यू पुलिस दीदी, पढ़ें झांसी की और भी खबरें (Photo- Newstrack)
Jhansi News: थैंक्यू पुलिस दीदी, आपने मेरी अच्छी मदद की, अगर मदद नहीं करती तो उसकी परीक्षा छूट सकती थी, क्योंकि स्कूल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था मगर पुलिस दीदी आपने उसकी हेल्प की और सही समय पर परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचा गया। इसके लिए थैंक्यू पुलिस दीदी।
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोई में नैतिक पाल परिवार समेत रहता है। वह बबीना कसबे में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। सोमवार को स्कूल में पेपर था। वह पेपर देने के लिए घर से निकला था। रास्ते में कोई साधन ना मिलेन के कारण सड़क के किनारे मायूस खड़ा था। पेपर छूटने की चिंता चेहरे से साफ झलक रही थी, तभी उम्मीद की किरण के रुप में दिखाई दी।
थाना बबीना की एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक मनु चौधरी एवं उनकी टीम वहां से गुजर रही थी, तभी टीम ने अपनी गाड़ी रोकी और नैतिक पाल से बातचीत की। छात्र नैतिक पाल ने बताया कि पुलिस दीदी उसका पेपर है। वह स्कूल जाने के लिए लेट हो गया। तत्काल सहज हृदय से बबीना मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी मनु चौधरी, आरक्षी अंजली और अमिता ने नैतिक पाल को सरकारी वाहन से उसे स्कूल लालबहादुर शास्त्री बबीना पहुंचा। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंचा तो उसके चेहरे पर खुशी आ गई। इस पर नैतिक पाल ने पुलिस दीदी को थैंक्यू बोला, कहा कि दीदी अगर आप सरकारी वाहन से उसे स्कूल नहीं छोड़ती तो उसका पेपर छूट गया था इसके लिए बबीना पुलिस धन्यवाद के पात्र है।
साइबर सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तीसरे चरण के तहत महिला थाना पुलिस ने क्राइस्ट द किंग कालेज में जाकर आपातकालीन नंबर 1090 से संबंधित वीडियो दिखाकर छात्राओं को जागरुक करते हुए साइबर अपराध एवम् साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत थाना पूंछ क्षेत्र के मडोरा खुर्द में मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय मडोरा खुर्द परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, साइबर अपराध से बचाव, तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — 112, 1090, 1076, 1098, 181 आदि की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर वे इनका उपयोग कर सकें। यह अभियान थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल अखिलेश, दीपशिखा, अनीशा, उपनिरीक्षक दलबीर सिंह एवं बलवान सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मी सम्मानित
झांसी। मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को सम्मानित किया है।
गाड़ी संख्या 20807 के एस- 7 कोच में यात्रा कर रही महिला यात्री पूनम कुमारी को यात्रा के दौरान अचानक प्रसव पीड़ा हुई। उक्त सूचना प्राप्त होते ही सारिका सचान वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी, झाँसी तथा सुनील यादव, वरिष्ठ वाणिज्य लिपिक सह टिकट जांच कर्मी ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए महिला यात्री को वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर उतारकर महिला विश्रामालय में रेलवे चिकित्सक की देखरेख में पहुंचाया। दोनों कर्मियों द्वारा त्वरित सहायता एवं संवेदनशील व्यवहार के चलते महिला का सुरक्षित प्रसव हुआ तथा उसने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।
मंडल प्रशासन द्वारा दोनों रेलकर्मियों की इस उत्कृष्ट सेवा भावना, मानवीय संवेदना एवं तत्परता को सराहनीय बताते हुए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा की संस्तुति पर मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा उन्हें नकद पुरस्कार एवं विशिष्ट सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रेम प्रकाश शर्मा एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) नन्दीश शुक्ल उपस्थित रहे। रेल प्रशासन ऐसे कर्मियों पर गर्व करता है जो न केवल अपने कर्तव्य का पालन करते हैं, बल्कि मानवता की मिसाल भी पेश करते हैं।
ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर चलाया गया टिकट जांच अभियान
झांसी। बिना टिकट यात्रियों की रोकथाम हेतु ग्वालियर-कैलारस रेलखंड पर व ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित रूप से यात्रा करने वाले, धुम्रपान करने वाले, गंदगी फैलाने वाले कुल 30 यात्रियों से 8000 रु. रेल राजस्व वसूल किया गया । जांच अभियान के दौरान ट्रेन में अनियमित रूप से यात्रा करने वाले यात्री इधर उधर छिपते नजर आए तथा स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल रहा ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के जांच अभियान निरंतर जारी रहेंगे । अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवं निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में धुम्रपान एवं गंदगी न फैलाए ।
स्वच्छता में सहभागिता से बढ़ी चमक: सम्मानित हुए सफाई मित्र, अन्य स्टेशनों पर भी चलाया गया सफाई अभियान
झांसी। झांसी मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छता से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में चित्रकूट कर्वी एवं मुरैना स्टेशनों पर विशेष स्वच्छता गतिविधियाँ संपन्न की गईं।
चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर सफाई मित्रों के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी सफाई मित्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्टेशन परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं सफाई कर्मियों को प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सफाई मित्र सूरज को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जबकि अन्य प्रतिभागियों को भी प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त मुरैना स्टेशन पर आधुनिक सफाई यंत्रों की सहायता से वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालयों एवं यात्री सुविधाओं वाले क्षेत्रों की गहन सफाई कर स्वच्छता के उच्च मानक सुनिश्चित किए गए। इसके साथ ही वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, दतिया, डबरा, उरई आदि स्टेशनों पर भी वृहद सफाई अभियान चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के इन आयोजनों का उद्देश्य रेल परिसरों को स्वच्छ, सुंदर एवं यात्रियों के लिए अनुकूल बनाना है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अपील की जाती है कि वे अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और “स्वच्छ रेल – स्वस्थ भारत” के संकल्प को सफल बनाने में सहभागी बनें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



