TRENDING TAGS :
Jhansi News: परीक्षा देने जा रहे छात्र को मिशन शक्ति टीम ने छोड़ा स्कूल
Jhansi News: झांसी में पुलिस दीदी ने छात्र को परीक्षा दिलाने में की मदद, मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को दी साइबर सुरक्षा की जानकारी
परीक्षा देने जा रहे छात्र को मिशन शक्ति टीम ने छोड़ा स्कूल (photo: social media )
Jhansi News: थैंक्यू पुलिस दीदी, आपने मेरी अच्छी मदद की, अगर मदद नहीं करती तो उसकी परीक्षा छूट सकती थी, क्योंकि स्कूल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था मगर पुलिस दीदी आपने उसकी हेल्प की और सही समय पर परीक्षा देने के लिए स्कूल पहुंचा गया। इसके लिए थैंक्यू पुलिस दीदी।
बबीना थाना क्षेत्र के ग्राम रसोई में नैतिक पाल परिवार समेत रहता है। वह बबीना कसबे में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। सोमवार को स्कूल में पेपर था। वह पेपर देने के लिए घर से निकला था। रास्ते में कोई साधन ना मिलेन के कारण सड़क के किनारे मायूस खड़ा था। पेपर छूटने की चिंता चेहरे से साफ झलक रही थी, तभी उम्मीद की किरण के रुप में दिखाई दी। थाना बबीना की एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक मनु चौधरी एवं उनकी टीम वहां से गुजर रही थी, तभी टीम ने अपनी गाड़ी रोकी और नैतिक पाल से बातचीत की। छात्र नैतिक पाल ने बताया कि पुलिस दीदी उसका पेपर है। वह स्कूल जाने के लिए लेट हो गया। तत्काल सहज हृदय से बबीना मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी मनु चौधरी, आरक्षी अंजली और अमिता ने नैतिक पाल को सरकारी वाहन से उसे स्कूल लालबहादुर शास्त्री बबीना पहुंचा। जैसे ही वह स्कूल के गेट पर पहुंचा तो उसके चेहरे पर खुशी आ गई। इस पर नैतिक पाल ने पुलिस दीदी को थैंक्यू बोला, कहा कि दीदी अगर आप सरकारी वाहन से उसे स्कूल नहीं छोड़ती तो उसका पेपर छूट गया था इसके लिए बबीना पुलिस धन्यवाद के पात्र है।
साइबर सुरक्षा के बारे में दी जानकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तीसरे चरण के तहत महिला थाना पुलिस ने क्राइस्ट द किंग कालेज में जाकर आपातकालीन नंबर 1090 से संबंधित वीडियो दिखाकर छात्राओं को जागरुक करते हुए साइबर अपराध एवम् साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी।
महिलाओं व बालिकाओं को किया गया जागरूक
मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के तहत थाना पूंछ क्षेत्र के मडोरा खुर्द में मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय मडोरा खुर्द परिसर में एक चौपाल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं को नारी सशक्तिकरण, शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, साइबर अपराध से बचाव, तथा सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही महिलाओं को सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों — 112, 1090, 1076, 1098, 181 आदि की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी आपात स्थिति या सहायता की आवश्यकता होने पर वे इनका उपयोग कर सकें। यह अभियान थाना अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे के नेतृत्व में संचालित किया गया। इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल अखिलेश, दीपशिखा, अनीशा, उपनिरीक्षक दलबीर सिंह एवं बलवान सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



