Chandauli News: स्कूल से लापता छात्र दूसरे दिन भी नहीं मिला, परिजनों में कोहराम, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच

Chandauli News: थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां ख्यालगढ़ गांव निवासी शिवम सिंह, जो मानस कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।

Ashvini Mishra
Published on: 24 July 2025 11:07 AM IST
Chandauli News: स्कूल से लापता छात्र दूसरे दिन भी नहीं मिला, परिजनों में कोहराम, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच
X

Missing student Chandauli

Chandauli News: जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां ख्यालगढ़ गांव निवासी शिवम सिंह, जो मानस कान्वेंट स्कूल में पढ़ता है, रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। बुधवार को शिवम रोज़ाना की तरह स्कूल गया था, लेकिन छुट्टी के बाद वह घर नहीं लौटा।शाम तक जब शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजन बेहद चिंतित हो उठे और उन्होंने आस-पड़ोस में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलापरिजनों ने देर रात अलीनगर थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि शिवम की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। स्कूल से लेकर आस-पास के इलाकों तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों से सहयोग की अपील की गई है।शिवम के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बेटे की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है। स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

लगातार तलाश और अपीलों का सिलसिला जारी है।यदि शिवम सिंह के संबंध में किसी को भी कोई जानकारी मिले, तो कृपया 9936589341 पर तत्काल संपर्क करें।यह घटना पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख देने वाली है। सवाल यह उठता है कि एक स्कूली छात्र दिन-दहाड़े स्कूल से गायब हो जाता है और दो दिन बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल पाता।पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई अहम सुराग हाथ लगेगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!