TRENDING TAGS :
Barabanki News: बाराबंकी के सरस्वती विद्या मंदिर में फिर दो छात्र-छात्राएं बेहोश, पांच दिन पहले छात्रा की मौत के बाद फिर मचा हड़कंप
Barabanki News: दोनों छात्रों को तत्काल स्कूल प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया।
Barabanki News
Barabanki News: बाराबंकी के लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को एक बार फिर ऐसी घटना हुई जिसने अभिभावकों की चिंताओं को गहरा कर दिया है। हाई स्कूल के छात्र आदित्य और कक्षा 9 की छात्रा आंशिका अचानक क्लास में बेहोश हो गए। लंच के बाद आदित्य को सीने में तेज दर्द हुआ और वह गिर पड़ा। कुछ ही देर में छात्रा की भी तबीयत बिगड़ी और वह अचेत हो गई।
दोनों छात्रों को तत्काल स्कूल प्रशासन ने जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों की हालत गंभीर बताई और बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार दोनों को हृदय संबंधी तकलीफों के चलते लखनऊ भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंचे। अपने बच्चों की गंभीर हालत देखकर माता-पिता बेहद भावुक हो उठे।
गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय हुई है जब इसी विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा नंदिनी वर्मा की अचानक मौत की पीड़ा अभी थमी नहीं है। बीते शुक्रवार को लंच के दौरान नंदिनी की तबीयत बिगड़ने के बाद वह क्लास में ही बेहोश हो गई थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
पांच दिन के भीतर एक ही स्कूल के तीन छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ने की घटनाओं से स्वाभाविक रूप से अभिभावकों के बीच चिंता गहराई है। हालांकि सभी मामलों में स्वास्थ्य कारण सामने आए हैं और फिलहाल किसी लापरवाही के संकेत नहीं मिले हैं फिर भी ऐसी घटनाएं हर किसी को झकझोर देने वाली हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!