TRENDING TAGS :
Jhansi News: बीएड प्रवेश परीक्षा, लाखों अभ्यर्थी, करहा उठी शहर की व्यवस्था, घरों में कैद रहे लोग
Jhansi News: तीन लाख 44 हजार पांच सौ छियालीस अभ्यर्थियों में से तीन लाख पांच हजार तीन सौ इकत्तीस अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 89 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा, 69 जिलों में बनाए गए थे 751 परीक्षा केंद्र
Jhansi News (Social Media)
Jhansi News: उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बी०एड० प्रवेश परीक्षा-2025 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, झाँसी द्वारा पूर्ण तैयारी के साथ बी०एड० प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। प्रदेश के 69 जिलों में बनाए गए 751 परीक्षा केंद्रों पर 3.44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 89 प्रतिशत कुल 3,05,331 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। अमेठी और बलरामपुर से सबसे अधिक 93 प्रतिशत उपस्थिति रही जबकि सबसे कम उपस्थिति 82 प्रतिशत बिजनौर में तथा झॉसी में 85 प्रतिशत उपस्थिति रही। प्रथम पाली एवं द्वितीय पाली की परीक्षा प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों पर शुचितापूर्ण एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्र पर 3,44,546 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिसमें महिलायें 1,96,700 एवं पुरूष 1,47,846 पुरुष अभ्यर्थी थे। 751 परीक्षा केन्द्र पर 3.44,546 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से लगभग 89 प्रतिशत कुल 3,05,331 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।
फोटो मिलान ने खोल दी पोल
प्रथम पाली में ICCC (Integrated Command Control Centre) का प्रयोग से कुछ ऐसे प्रकरण पाये गये जिसमें फोटो से मिलान करने में भिन्नता पाई गई, उनको सघन जाँच करने पर अधिकॉश प्रकरणों में एक ही अभ्यर्थी द्वारा दो अथवा दो से अधिक आवेदन पूरित करना पाया गया जबकि कुछ प्रकरण में दो अलग अलग अभ्यर्थियों के आवेदन पर एक ही अभ्यर्थी की फोटो लगा होना पाया गया किन्तु उनकी पूछताछ करने पर फोटो अपलोड करने से सम्बन्धित समस्यायें पाई गई तथा परीक्षा में बैठे अभ्यर्थी वास्तविक पाये गये।
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया अभ्यर्थी
एक अभ्यर्थी अयोध्या में जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था इसमें अयोध्या के अभ्यर्थी की स्वीकारोक्ति के आधार पर के प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु केन्द्राध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया। बलिया की एक अभ्यर्थी का डाटा मिलान न होने पर उसके सम्बन्धित प्रपत्र द्वितीय पाली की परीक्षा के समय लाने हेतु निर्देशित किया गया। अभ्यर्थिनी द्वितीय पाली में उपस्थित नहीं हुई इसी कारण उसके सम्बन्ध में अग्रिम कार्रवाई नही हो सकी एवं उसका प्रकरण अनुचित साधन समिति को संदर्भित कर दिया गया।
छात्रा के पास पकड़ा मोबाइल फोन
इसके अतिरिक्त प्रथम पाली में ही मेरठ के एक परीक्षा केन्द्र पर एक छात्रा पूजा कुमारी के पास परीक्षा के दौरान 11.30 बजे मोबाइल पकड़ा गया जिसमें प्रथम दृष्टया अनुचित साधन प्रयोग सिद्ध हो रहा था अतः प्रकरण को केन्द्राध्यक्ष द्वारा सम्बन्धित थानाध्यक्ष को नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज कराये जाने हेतु सूचित कर दिया गया।
परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई थी 3600 बायोमैट्रिक्स मशीन
प्रदेश के 69 जिलों में 751 परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की गयी। इस हेतु उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक लगभग 12000 (प्रति केन्द्र 15 कैमरे) सी.सी.टी.वी. कैमरे एवं लगभग 3600 बायोमैट्रिक्स मशीन केन्द्रों पर लगाये गये।
कंट्रोल रुम का अफसरों ने किया निरीक्षण
परीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे, पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार चौधरी, एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी (आरए.) डॉ अरविन्द कुमार द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बी०एड० प्रवेश परीक्षा हेतु स्थापित आधुनिक सर्विलांस सिस्टम (कंट्रोल रूम) का अवलोकन किया गया। मण्डलायुक्त दुबे ने उपर्युक्त सिस्टम की सराहना की।
बुविवि अफसरों ने की मॉनीटरिंग
प्रवेश परीक्षा की दोनों पालियों के दौरान बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.. मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर, राज्य समन्वयक प्रो. एस. पी. सिंह, सह राज्य समन्वयक प्रो. डी. के. भट्ट एवं प्रो. सौरभ श्रीवास्तव निरन्तर मॉनीटरिंग करते रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो. सुशील बाबू, प्रो. एम. एम. सिंह, प्रो. काव्या दुबे, डा. अनुपम व्यास, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. भुवनेश्वर,डा. दीप्ति, डा. अनुराग, डा. प्रेम प्रकाश राजपूत, डा. दीपक तोमर, अनिल बौहरे, डा. अतुल खरे, इंजी. साबिर अली एवं अन्य सम्बद्ध कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुलिस की लचर व्यवस्था से कैमासन नगरवासी रहे घरों में कैद
बुंदेलखंड विश्विद्यालय द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसके तहत विश्विद्यालय स्थित एग्जामिनेशन हॉल को भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था जहां पर झांसी जनपद के साथ आस पास के जनपदों एवं मध्य प्रदेश के पड़ोसी जनपदों से हजारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अपने अपने वाहनों से परीक्षा देने पहुंचे थे जिनके द्वारा एग्जामिनेशन हॉल के आस पास अपने वाहनों को खड़ा कर दिया गया, जब वहां जगह समाप्त हो गई तो फ़िर उन्होंने अपने अपने वाहनों को कैमासन नगर की सड़कों एवं वहां रहने वाले निवासियों के दरवाजों पर खड़े कर दिए गए जिससे वहां रहने वाला जन मानस अपने अपने घरों में कैद हो गए और परीक्षा समाप्त होने तक उन्हें पैदल तक निकलने में मुश्किलो का सामना करना पड़ा।
ज्ञातव्य हो कि पूर्व में इस एग्जामिनेशन हॉल पर भीड़ के दृष्टिगत एसबीआई बैंक के सामने एवं एग्जामिनेशन हॉल की तरफ जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगा दिए जाते थे और दो पहिया एवं चार पहिया वाहनो को मुख्य सड़क पर ही रोक दिए जाता था जिससे वहां जाम की संभावना नहीं रहती थी लेकिन इस बार पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण आम नागरिकों को भरी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कैमासन नगर वासियों ने बताया कि इस एग्जामिनेशन हॉल में आए दिन परीक्षाएं आयोजित होती रहती हैं और उन्हें हर बार ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है अगर आगे भी यही स्थिती रही तो भविष्य में कभी छात्रों के साथ वाहन पार्किंग को लेकर कोई समस्या उत्पन्न हो सकती है जिसका उत्तरदायित्व पुलिस एवं प्रशासन का होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!