×

Jhansi News: विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाने को प्रोत्साहित किया, इन्वेस्टर सेरेमनी 2025 का भव्य आयोजन

Jhansi News: यह आयोजन विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 27 May 2025 7:27 PM IST
Encouraged students to adopt positive thinking, grand organization of Investor Ceremony 2025
X

विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाने को प्रोत्साहित किया, इन्वेस्टर सेरेमनी 2025 का भव्य आयोजन (Photo- Social Media)

Jhansi News: झाँसी। उत्तर प्रदेश — रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झाँसी के सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित इन्वेस्टर सेरेमनी 2025 अत्यंत गरिमामयी एवं प्रेरणादायक वातावरण में सम्पन्न हुई। यह आयोजन विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जो ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक रहा। सांस्कृतिक क्लब की समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) डॉ. अर्तिका सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, भावी योजनाओं और इस आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला।

विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का सन्देश दिया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक (शिक्षा) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास और नेतृत्व क्षमता के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच अपनाने और विविध मंचों पर सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत निदेशक (शोध) डॉ. एस. के. चतुर्वेदी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में नेतृत्व कौशल, अनुसंधान की उपयोगिता और नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का संदेश दिया।

इसके पश्चात एसोसिएट डायरेक्टर (स्टूडेंट्स वेलफेयर) डॉ. गौरव शर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें निरंतर उत्कृष्टता की दिशा में कार्यरत रहने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। स्पर्श समिति के सदस्यों ने अपने अनुभव साझा किए, जो अत्यंत भावनात्मक और प्रेरक रहे।

विजेताओं को सम्मानित किया गया

उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और अवसरों के लिए आभार प्रकट किया। इसके पश्चात स्पर्श समिति से जुड़े प्रोफेसरों एवं छात्रों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक क्लब के वर्तमान सदस्यों को बैज प्रदान किए गए। साथ ही Mélange (एग्री-फेस्ट) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, वक्ताओं, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन न केवल एक औपचारिक समारोह था, बल्कि यह छात्रों के नेतृत्व विकास, व्यक्तित्व निर्माण और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story