Jhansi News: पशुपालन विभाग की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न होने पर बेबी रानी मौर्य हुईं नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार

Jhansi News: नवीन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यों में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 May 2025 8:26 PM IST
Baby Rani Maurya hurts angry over lack of satisfactory progress in review of animal husbandry department
X

पशुपालन विभाग की समीक्षा में संतोषजनक प्रगति न होने पर बेबी रानी मौर्य हुईं नाराज, अधिकारियों को लगाई फटकार (Photo- Social Media)

Jhansi News: झांसी। मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती बेबी रानी मौर्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने सर्वप्रथम सीएम डैशबोर्ड में प्रदेश में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों को बधाई दी।

अधिकारी को लगी फटकार

नवीन सभागार में महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यों में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान में कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाते हुए शासन हित में कार्य करने का सुझाव दिया, जनपद में टीकाकरण में भी सुधार लाए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा की यदि सुधार नहीं होता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना की प्रगति में भी सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान की समीक्षा के दौरान वीरांगना झलकारी बाई महिला पॉलिटेक्निक झांसी में 403 स्वीकृत सीटों के सापेक्ष मात्र 220 अभ्यार्थियों के प्रवेश पर नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाचार्य महिला पॉलिटेक्निक झांसी को निर्देशित किया की व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए संचालित पाठ्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, फैशन डिजाइनिंग सहित अन्य विषयों में शत प्रतिशत प्रवेश कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी, महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की जानकारी प्राप्त की और आपूर्ति में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए।

बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा ने पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे योजनांतर्गत कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की और टीकाकरण में लापरवाही बरतने की शिकायत की, उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान में कालाबाजारी की भी जानकारी दी।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक सदर रवि शर्मा, विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक मऊरानीपुर डॉ रश्मि आर्य, जिला अध्यक्ष प्रदीप पटेल, महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वरुण कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे योगेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस पी शुक्ला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुजान सिंह लोधी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक का सफल संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!