TRENDING TAGS :
Jhansi News: त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए झांसी मंडल ने की विशेष व्यवस्था
Jhansi News: छठ और दीपावली पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए झांसी मंडल ने विशेष ट्रेनें, सुरक्षा प्रबंध और होल्डिंग एरिया की व्यवस्था की है।
Jhansi News: झांसी मंडल द्वारा आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष तैयारियों की गयीं हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, सुचारु एवं सुखद यात्रा अनुभव प्रदान हो सके ।
त्योहारों की अतिरिक्त यात्री मांग को पूरा करने के लिए रेल प्रशासन मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु मंडल से गुजरने वाली 53 विशेष गाड़ियाँ संचालित की जा रही हैं। जिससे निजामुद्दीन से प्रयागराज, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणसी, हुबली -मुजफ्फरपुर, उधना से बलिया, मुंबई से अयोध्या, मुंबई से आसनसोल, आदि सभी प्रमुख स्टेशनों से यात्रियों की संभावित बढती संख्या अनुसार, मांग अनुसार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है I इसके अतिरिक्त 07 ट्रेनें झाँसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों जिनमें 06 ट्रेनें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से तथा 01 ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से प्रारंभ हो रही हैं।
त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी मंडल द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं।
भीड़ नियंत्रण हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी एवं चित्रकूटधाम कर्वी स्टेशनों पर अस्थायी “होल्डिंग एरिया” तैयार किए गए हैं, जिनमें बैठने, पेयजल व उद्घोषणा की सुविधा है।
दीपावली पर पटाखे व ज्वलनशील वस्तुओं के साथ यात्रा पर प्रतिबंध लागू है। RPF और GRP की संयुक्त टीमें स्टेशनों व ट्रेनों में सघन तलाशी कर रही हैं। सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों द्वारा 24×7 निगरानी की जा रही है।
कार्तिक दीपावली अमावस्या मेले के अवसर पर 20 से 23 अक्टूबर 2025 तक 02 मेला स्पेशल अनारक्षित गाड़ियाँ झाँसी–चित्रकूटधाम–झाँसी के मध्य चलाई जा रही हैं तथा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–बांदा मेमू को चित्रकूट तक विस्तारित किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



