Jhansi News: बेतवा नदी किनारे खिरिया घाट पर मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहा और चोरी का माल बरामद

Jhansi News: टीम ने घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी।

Gaurav kushwaha
Published on: 28 May 2025 8:51 AM IST
Jhansi News: बेतवा नदी किनारे खिरिया घाट पर मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध असलहा और चोरी का माल बरामद
X

Jhansi News

Jhansi News: मोंठ कोतवाली क्षेत्र में बेतवा नदी के किनारे खिरिया घाट के पास मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी भूपेंद्र ग्वाला को पकड़ने में सफलता हासिल की। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की बैटरी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

कैसे हुई मुठभेड़?

एसपीआरए डॉक्टर अरविंद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई मंगलवार को मोंठ कोतवाली पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि धौरी बाबा मंदिर के आगे खिरिया गांव की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक बदमाश जंगल की तरफ छिपा हुआ है। टीम ने घेराबंदी की और बदमाश को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देख आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में लगी।

ये सामान हुआ बरामद

मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश भूपेंद्र ग्वाला पुत्र कन्हैयालाल ग्वाला, निवासी ग्राम ग्वालटोली, थाना प्रेम नगर, झांसी को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक चोरी की बैटरी, एक 315 बोर का तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अनेक मुकदमों में वांछित था अपराधी

पुलिस के अनुसार, भूपेंद्र ग्वाला थाना मोंठ में दर्ज मुकदमा संख्या 48/25 समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था। इसके अलावा थाना रक्सा में भी मुकदमा संख्या 9/25 धारा 313 के तहत 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी था। झांसी जिले के बबीना, नवाबाद, रक्सा और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में भी इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

पिछली घटनाओं से जुड़ा था नाम

बताया गया कि 4 मार्च 2025 को जफरुद्दीन पुत्र रुस्तम खान निवासी ग्राम मेवात, थाना जिला जिरका फिरोज मेवात, राजस्थान ने मोंठ कोतवाली में एक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर 26 मार्च को मनोज अहिरवार पुत्र सुरेश अहिरवार, निवासी बिजौली, थाना प्रेम नगर, झांसी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मनोज ने चोरी में भूपेंद्र ग्वाला का नाम भी उजागर किया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

पुलिस कर रही अग्रिम कार्रवाई

एसपीआरए डॉक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही बदमाश के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पुलिस जल्द ही अन्य वारदातों का भी खुलासा कर सकती है।

पुलिस टीम को सराहना

एसपीआरए ने मुठभेड़ में शामिल पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम के इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!