TRENDING TAGS :
Jhansi News: दीपावली पर हुआ रिकॉर्ड 470 करोड़ का व्यापार, बाजारों में रही रौनक
Jhansi News: झांसी में दीपावली पर हुआ रिकॉर्ड 470 करोड़ का व्यापार, बीड़ा मुआवजे और कम जीएसटी दरों का दिखा असर
दीपावली पर हुआ रिकॉर्ड 470 करोड़ का व्यापार (photo: social media )
Jhansi News: दीपावली के त्योहार पर धनतेरस, छोटी दीपावली और बड़ी दीपावली पर नगर के बाजारों में अच्छी खासी रौनक दिखी एवं रिकॉर्ड तोड़ व्यापार से व्यापारी हुए लाभान्वित, एक सर्वे के अनुसार 470 करोड़ (चार अरब 70 करोड़) का व्यापार हुआ है।
उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया है कि व्यापार मंडल की एक सर्वे टीम बिजनेस डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन ने बाजार में सर्वे पर है पाया कि इस वर्ष लगभग 470 करोड़ का व्यापार हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से इलेक्ट्रॉनिक समान की बिक्री 90 करोड़, सभी प्रकार के बर्तनों की बिक्री 15 करोड़, ज्वेलरी की बिक्री 95 करोड़, रियल स्टेट 100 करोड़, ऑटोमोबाइल चार पहिए और दो पहिए वाहन मिलकर 90 करोड़, आतिशबाजी 15 करोड़, ड्राई फ्रूट एवं मिठाई 50 करोड़, पूजन सामग्री 8 करोड़ ,अन्य सामग्री 7 करोड़ मिलाकर लगभग 470 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ व्यापार हुआ है ।
जीएसटी की कम दरें होने के कारण बाजारों में अच्छी खासी रौनक
सर्वे के अनुसार बीड़ा में किसानों को जमीनों में अच्छा मुआवजा मिलने के कारण एवं देश में इस वर्ष जीएसटी की कम दरें होने के कारण बाजारों में अच्छी खासी रौनक रही । आम ग्राहक की खरीदारी की क्षमता भी बड़ी है। इस वर्ष बाजार में स्वदेशी सामान की रही धूम, एक सर्वे के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत विदेशी सामानों की बिक्री काम आकी गई है । इस सर्वे टीम में सीए गौरव गुप्ता,सीए प्रकाश हिरवानी, दिलीप अग्रवाल, कुलदीप सिंह दांगी शामिल रहे। यह भी अनुमान लगाया गया है कि इस बार जीएसटी में जिला, मंडल एवं प्रदेश स्तर पर भी अब तक का सर्वाधिक जीएसटी रिकॉर्ड किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!