TRENDING TAGS :
Shravasti News: दीपावली पर शहर से लेकर गांव तक इतराया बाजार, उत्साह चरम पर
Shravasti News: दिवाली के पर्व पर जिलेभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। लोगों ने मिठाई, कपड़े, बर्तन, गहनों व सजावटी सामान की जमकर खरीदारी की।
Market Rush
Shravasti News: दीवाली पर आज शहर समेत जिले भर के बाजारों में रौनक लौट आई है। बाजार में मिठाई, सजावटी सामान, दीयों और मोमबत्ती की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। कोई मुहूर्त देखकर खरीदारी कर रहा है तो कोई पूरे दिन को शुभ मानकर अपनी जरूरत के सामान खरीदने में जुट गया है। शनिवार को धनतेरस और रविवार को नरक चतुर्दशी और आज सोमवार को दीपावाली पर बर्तन, कपड़ा, सर्राफा , मिठाई की दुकान व पूजन सामग्री की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। वाहन शोरूमों में भी खरीदार उमड़ रहे हैं।
दीपावली की रौनक से बाजार गुलजार
बता दें कि इस वर्ष पांच दिन तक दीपावली है व्यापारियों को आज सोमवार को खरीदारी अभी और अधिक बढ़ने की उम्मीद हैं। पहले दो दिनों में जिले भर में तकरीबन 30 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।इस दौरान लोग भगवान धन्वंतरि, कुबेर व यम देव की विशेष पूजा के पर्व धनतेरस व दीपावली को लेकर शनिवार और रविवार सोमवार को जिले के प्रमुख बाजार गुलजार रहे। ग्राहकों की भारी भीड़ बजारों में उमड़ी और जमकर खरीदारी की जा रही हैं। मिट्टी के दीये से लेकर सोने-चांदी के आभूषणों , मिठाई की दुकान तक की खरीदारी के लिए लोग सुबह से ही दुकान पहुंचने लगे और यह सिलसिला अभी तक चलता रहा है।
हर वर्ग के लोगों ने जमकर की खरीदारी
बर्तन की दुकानों पर सजे स्टील व नॉनस्टिक के बर्तनों की चमक ग्राहकों को दिन भर लुभाती रही और परंपरागत बर्तनों के बजाय नॉनस्टिक बर्तनों की खरीदारी अधिक हुई। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की दुकानों पर भी लोगों ने अपनी पसंद की मूर्तियों की खरीदारी की।वही सराफा बाजार में सोने-चांदी के गहनों की बिक्री जोरों पर हो रही है। आभूषण विक्रेताओं के अनुसार सोना-चांदी महंगा होने के कारण लोगों ने हल्के आभूषणों की खरीद कर रहे हैं। पारंपरिक आभूषणों के साथ हल्के वजन के डिजाइनर गहनों की भी खूब बिक्री हुई। चांदी के सिक्के, गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियां और बर्तन की बिक्री में भी इजाफा देखा जा रहा है ।
मिट्टी के दीयों से लेकर बैटरी वाले दीयों तक
इलेक्ट्रॉनिक्स बाजारों में भी लोगों ने टीवी, फ्रिज, मोबाइल और किचन सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वाहन एजेंसियों पर कारों और दोपहिया वाहनों की डिलीवरी का सिलसिला चल रहा है। बर्तन बाजार में ग्राहकों की भीड़ पूरे दिन बनी रही है। खरीदारी करनेआईं रीना, सुमित्रा व रानी ने बताया कि धनतेरस और आज खरीदारी को शुभ माना जाता है। लोगों ने अपनी क्षमता के अनुसार सोना, चांदी, वाहन या घरेलू वस्तुएं खरीदीं।
बर्तन और पूजन सामग्री की दुकानों में चहल-पहल
सोमवार को भी आज देर शाम तक बाजारों में रौनक बनी हुई है और हर तरफ उत्सव का माहौल देखा जा रहा है।व्यापारी नेता व बर्तन कारोबारी पृथ्वीपाल का कहना है कि धनतेरस में बर्तन का कारोबार अच्छा रहा है। आज दीपावली पर भी अभी तक अच्छा जा रहा है ।बर्तन की खरीद सभी वर्गों के लोग करते हैं।पूजा के लिए दीपक, आरती थाल, भगवान के वस्त्र व माला की भी खूब बिक्री हो रही है। महंगाई के बावजूद सर्राफा की दुकानों पर है।भी लोग खरीदारी करने में जुटे हैं। परंपराओं के निर्वहन व महंगाई दोनों को साधने के लिए लोग हल्के जेवरों को अधिक तरजीह दे रहे हैं।
सर्राफा बाजार में हल्के गहनों की मांग
इसी तरह कपड़े व मिठाई आदि की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही है।बाजार में मिठाई, सजावटी सामान, दीयों और मोमबत्ती की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस बार पारंपरिक मिट्टी के दीयों के साथ-साथ मोमबत्ती और बैटरी से चलने वाले दीये भी ग्राहकों की पसंद बने हुए हैं। इसके अलावा ज्वेलर्स और मोबाइल विक्रेताओं की भी खूब चांदी हो रही है। इन दुकानों में भी पूरे दिन ग्राहकों को आना-जाना लगा रहा। मुख्यालय भिनगा बाजार के ईदगाह चौराहे से लेकर पुराना अस्पातल , इकौना बाजार के पुराना शिवालय से रोडवेज तक के बाजारों व गिलौला मुख्य बाजार में मिट्टी के दीयों, मोमबत्ती और सजावटी सामान को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी है।
झाड़ू खरीदने की बढ़ती परंपरा
यहां पर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने दीवाली पर खूब खरीदारी कर रहे हैं । दोपहर बाद शहरवासी भी बड़ी संख्या में बाजार आए और दिवाली पर्व को लेकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में सुबह से ही चहल-पहल लगी रही। इससे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक नजर आई। कुछ वर्षों से दीपावली पर झाड़ू खरीदने की भी परंपरा चल पड़ी है। ऐसे में बाजार की हर दुकान पर झाड़ू की बिक्री देखी गई। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए बैरिकेडिंग भी की गई है। चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!