×

Jhansi News: झाँसी में दबंगों का आतंक: नाली विवाद को लेकर वृद्ध दंपत्ति से की गई मारपीट

Jhansi News: घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 July 2025 2:55 PM IST
Jhansi News: झाँसी में दबंगों का आतंक: नाली विवाद को लेकर वृद्ध दंपत्ति से की गई मारपीट
X

Jhansi News

Jhansi News: जनपद झाँसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ नाली विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने एक वृद्ध दंपत्ति के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर क्षेत्र की रहने वाली जयकुंवर पत्नी कृष्ण कुमार अहिरवार ने कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले दबंग लोग नाली के पानी की निकासी में अड़चन डाल रहे हैं। इससे नाली का गंदा पानी घरों में भरने लगा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।

जयकुंवर के अनुसार, जब उन्होंने इस विषय में आपत्ति जताई तो दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए उनके और उनके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एक बुजुर्ग को फावड़े से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों द्वारा उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे उनका जीना मुहाल हो गया है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दबंगों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है, जिससे आम जनता भी हैरान है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और पीड़ितों को कब न्याय मिलता है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!