TRENDING TAGS :
Jhansi News: लायन्स ओल्ड एज होम की आधार शिला रखी गई, जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा- 'वृद्धजनों की सेवा एक पुनीत कार्य है'
Jhansi News: इस आश्रम में 12 से 15 वृद्धजनों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए एसी कमरों में रहना एवं खाना और दवाओं की व्यवस्था रहेगी।
लायन्स ओल्ड एज होम की आधार शिला रखी गई, जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा- 'वृद्धजनों की सेवा एक पुनीत कार्य है' (Photo- Social Media)
Jhansi News: झांसी। लायन्स इंटरनेशनल के आईपीआईडी चेयरमैन एवं एलआईईपीसी लायन जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि वृद्धजनों की सेवा एक पुनीत कार्य है। जहां आवश्यकता है, वहां लायन हैं। इसी संकल्प को लायन्स झांसी सेवा फाउंडेशन अपनी वृद्धाश्रम परियोजना के माध्यम से साकार कर रही है। यह बात उन्होंने लायन्स झांसी सेवा फाउंडेशन द्वारा लायन्स क्लब झांसी एवं लायन्स क्लब झांसी विशाल के सहयोग से गोंदू कपाउंड में शिवा कॉन्वेंट पब्लिक स्कूल के पास लायन्स ओल्ड एज होम (वृद्धाश्रम) की आधार शिला रखते हुए कही है।
उन्होंने कहा है कि इस परियोजना को लायन्स क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आशिंक सहयोग भी दिया गया है। इस आश्रम में 12 से 15 वृद्धजनों के रहने की व्यवस्था की जाएगी। वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के लिए एसी कमरों में रहना एवं खाना और दवाओं की व्यवस्था रहेगी। समय समय पर चिकित्सकों द्वारा इनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा।
वहीं, लायन्य झांसी सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन एवं डिस्ट्रिक्ट 321 बी-2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल अरोरा ने बताया कि लायन्स झांसी सेवा फाउंडेशन एवं डिस्ट्रिक्ट 321 बी-2 के सदस्यों एवं शहर के समाजसेवी नागरिकों द्वारा 32 लाख का दान प्राप्त हुआ है। वहीं 43 लाख रूपये की आर्थिक सहायता लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जाएगी।
जिसको इस वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य व इसके संचालन में उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन-चार माह में वृद्धाश्रम बनकर तैयार हो जाएगा। यह आश्रम दुमंजिला बनाया जा रहा है। इसमें लिफ्ट भी व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन लायन पंकज बिजलवान, दैनिक जागरण के डायरेक्टर लायन अपूर्व गुप्ता, अलका अरोरा, वीरेश्वर शुक्ला, राजीव बब्बर, नवीन गप्ता, अशोक बिलगईयां, प्रमोद मेहरोत्रा, मुकुन्द मेहरोत्रा, दीपांशु डे, प्रीति नेवालकर, लक्ष्मी पचौरी, आनन्द अरोरा, जितेन्द्र सेठ, डॉ.सुरेन्द्र काल्याल, डॉ.रंजीत भुसारी, डा.रवि कनकने, राजीव अग्रवाल, कुंजबिहारी गुप्ता, देवेन्द्र सिंह, एच.पी.वर्मा, हर्षवर्धन सेठ, के.एच.पाण्डेय,अब्दुल खालिद,डॉ. श्याम जी कृष्ण मिश्रा, विजय खत्री, अतुल पासी, राजाराम अरोरा, अशोक बिलगईया, बालकिशन अरोरा, आदित्य साहू, पवन अग्रवाल, सीए शोभित अग्रवाल, जे पी अग्रवाल, विशाल गुप्ता, राजीव जैन, मलखान आदि उपस्थित रहे। संचालन लायन तरूण गांधी ने किया।
वृद्धाश्रम ने नए अध्याय की शुरुआत की अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लायन जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि वृद्धाश्रम ने केवल एक नए अध्याय की शुरुआत की, बल्कि समर्पित सेवा और साझा उद्देश्य के माध्यम से जीवन को रोशन करने की प्रतिज्ञा भी की। उऩ्होंने कहा कि प्रत्येक लायंस के सेवा, सामुदायिक विकास और मानवीय सहायता के मूल सिद्धांतों पर केंद्रित था। जरुरतमंद लोगों के जीवन में ठोस बदलाव लाने के लिए सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाया है।
नई जिम्मेदारी निष्ठा और समर्पण से निभाउंगा-चौहान
सेवा, समर्पण औऱ नेतृत्व का प्रतीक बन चुके लायन जितेंद्र सिंह चौहान को लायन्स क्लब इंटरनेशनल ने एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वर्ष 2025-26 के लिए उन्हें जीएटी (ग्लोबल एक्शन टीम) और एलसीआईएफ (लायन्स क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन) के सीए लीडर पद पर नियुक्त किया गया है। यह दोहरी नियुक्ति के माध्यम से भारत को विश्व पटल पर एक बार फिर गौराव प्राप्त हुआ है।
लायंस इंटरनेशनल में नई जिम्मेदारियां मिलने पर लायन जितेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि जब किसी पद का प्रमोशन होता है तो जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मैं इस नई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाऊंगा। उनका प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लोगों को समाजसेवा से जोड़ें और लायंस क्लब के माध्यम से उन्हें सेवा के कार्यों में भागीदार बनाएं। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के बड़े प्रोजेक्ट भारत में लाकर समाज के हित में कार्य करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


