Jhansi News: जल जीवन मिशन पर निगरानी बढ़ेगी, लापरवाही नहीं चलेगीः सांसद अनुराग शर्मा

Jhansi News: सांसद ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में बिछाई जा रही पाइपलाइन व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 May 2025 9:12 PM IST
Jhansi News: जल जीवन मिशन पर निगरानी बढ़ेगी, लापरवाही नहीं चलेगीः सांसद अनुराग शर्मा
X

जल संकट से जनता को राहत दिलाने मैदान में उतरे सांसद  (photo: social media )

Jhansi News: झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने आज जल निगम (शहरीय- ग्रामीण ) एवं जल संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य था क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की स्थिति की गहन समीक्षा करना तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना। बैठक में सांसद ने जल जीवन मिशन, अमृत पेयजल योजना, और टैंकर आपूर्ति व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर नाराजगी

सांसद ने जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक नगर पालिका और नगर पंचायत में बिछाई जा रही पाइपलाइन व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट रूप से उन स्थानों की पहचान की जहां कार्यों में अत्यधिक विलंब हो रहा है। इस देरी पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक क्षेत्र में कार्य की प्रगति की नियमित निगरानी करें और समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

अमृत योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

सांसद ने अमृत पेयजल योजना (फेस-1 और फेस-2) के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की और संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि ये कार्य जनहित से सीधे जुड़े हैं, अतः इसमें कोई भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने इन कार्यों को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर बल दिया।

पाइपलाइन बिछाने में सुस्ती दिखाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश

बैठक के दौरान सांसद ने यह भी कहा कि जिन कंपनियों द्वारा पाइपलाइन बिछाने के कार्य में ढिलाई या सुस्ती बरती जा रही है, उन्हें चेतावनी दी जाए और आवश्यकता होने पर वित्तीय दंड (जुर्माना) लगाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यों की धीमी गति जनहित में बाधक है और इसे कतई सहन नहीं किया जाएगा।

सड़कों की मरम्मत और यातायात बहाली को प्राथमिकता

सांसद ने निर्देश दिया कि पाइपलाइन बिछाने के दौरान जिन स्थानों पर सड़कें खोदी गई हैं या क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां तुरंत मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें और यातायात व्यवस्था आमजन की दैनिक जरूरत से जुड़ी हैं, अतः इनकी शीघ्र बहाली सुनिश्चित की जाए।

टैंकर आपूर्ति व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाने पर बल

जल संस्थान के अधिकारियों ने अवगत कराया कि वर्तमान में 83 टैंकरों के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 1200 चक्कर लगाए जा रहे हैं, जिसमें हर टैंकर औसतन 13-14 चक्कर कर रहा है। इस पर सांसद ने कहा कि टैंकर वितरण व्यवस्था को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाए तथा आवश्यकता अनुसार अधिक टैंकरों की व्यवस्था की जाए, जिससे जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों में तत्काल राहत मिल सके।

इस नंबर दे सूचना

सांसद ने यह भी जनता से आग्रह किया कि यदि किसी क्षेत्र में जल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है या जलापूर्ति बाधित होती है, तो इसकी जानकारी तत्काल उनके संसदीय कार्यालय या जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता, झांसी को दी जाए। उन्होंने कहा कि सहयोगात्मक प्रयासों से ही हर घर तक जल पहुंचाना संभव होगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!