Jhansi News: मोबाइल शॉप पर जीएसटी का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप

Jhansi News: झाँसी में मोबाइल शॉप पर जीएसटी छापे से व्यापारियों में मचा हड़कंप और अफरा-तफरी।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Aug 2025 8:21 PM IST
Jhansi News: मोबाइल शॉप पर जीएसटी का छापा, व्यापारियों में मचा हड़कंप
X

Jhansi News

Jhansi News: शुक्रवार को शहर के इलाइट चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब जीएसटी विभाग की टीम ने अमरनाथ मोबाइल शॉप पर छापेमारी की। मोबाइल स्टॉक में गड़बड़ी और हेराफेरी की शिकायत पर की गई इस कार्रवाई ने आसपास के व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया।

जीएसटी टीम के अचानक पहुंचते ही पूरे इलाके में हलचल बढ़ गई। मौके पर मौजूद व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों को आनन-फानन में बंद कर खिसकते नजर आए। इस बीच जीएसटी की टीम अमरनाथ मोबाइल में दाखिल होकर स्टॉक और कागजात की बारीकी से जांच में जुट गई।

सूत्रों के अनुसार, मोबाइल और एक्सेसरीज़ की बिक्री में जीएसटी कर चोरी और बिलिंग में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर टीम ने शुक्रवार को यह कार्रवाई की। जांच के दौरान दुकान में मौजूद स्टॉक और उसके हिसाब-किताब को बारीकी से खंगाला जा रहा है।जीएसटी कमिश्नर पुनीत अग्निहोत्री ने बताया कि विभाग को मोबाइल व्यापार में कर चोरी और स्टॉक में हेराफेरी की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इन्हीं शिकायतों की पुष्टि के लिए टीम ने छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि अगर जांच के दौरान गड़बड़ी पाई जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!