TRENDING TAGS :
Jhansi News: किसानों की ज़मीन पर सौर ऊर्जा कंपनी का अवैध कब्ज़ा, किसानों ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
Jhansi News: किसानों का कहना है कि कंपनी ने उनसे जमीनें पट्टे पर लीं, लेकिन इसके संबंध में न तो किसी तरह का कानूनी अनुबंध किया गया और न ही किसानों को उसका कोई प्रतिलिपि दी गई।
किसानों की ज़मीन पर सौर ऊर्जा कंपनी का अवैध कब्ज़ा, जिलाधिकारी से मिले किसान (Photo- Social Media)
Jhansi News: झांसी के मोंठ तहसील क्षेत्र के ग्राम सेना के दर्जनों किसानों ने सोमवार को जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी को एक लिखित शिकायती पत्र सौंपकर अपनी पीड़ा साझा की है। किसानों ने आरोप लगाया कि सनसूर्य ऊर्जा फॉर्म प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने सौर ऊर्जा उत्पादन के नाम पर उनकी जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
किसानों का कहना है कि कंपनी ने उनसे जमीनें पट्टे पर लीं, लेकिन इसके संबंध में न तो किसी तरह का कानूनी अनुबंध किया गया और न ही किसानों को उसका कोई प्रतिलिपि दी गई। कई किसानों की भूमि को कानूनी प्रक्रिया के बिना ही अपने कब्जे में लेकर सौर ऊर्जा प्लांट का निर्माण कर लिया गया। इससे किसानों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है और उनकी आजीविका पर संकट मंडराने लगा है।
सड़क निर्माण मजदूरों को नहीं मिला भुगतान
ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी को गांव में सर्विस रोड का निर्माण कार्य भी करना था। इसके लिए स्थानीय मजदूरों को लगाया गया, मगर अब तक उनका मेहनताना नहीं दिया गया। मजदूरों का बकाया भुगतान न होने के कारण वे ग्राम प्रधान से मजदूरी की मांग कर रहे हैं, जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
वादों का नहीं हुआ पालन
किसानों ने कहा कि कंपनी ने अनुबंध के समय गांव के विकास और किसानों को विभिन्न सुविधाएं देने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज तक उन पर कोई अमल नहीं किया गया। न तो कोई विकास कार्य हुए और न ही किसानों को किसी भी प्रकार की राहत या मुआवजा दिया गया।
अधिकारियों से कई बार की गई शिकायतें बेअसर
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मामले को लेकर कई बार तहसील और जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे किसान वर्ग में रोष व्याप्त है।
न्याय की मांग
अब किसानों ने जिलाधिकारी मृदुल चौधरी से उचित कार्रवाई कर अपनी जमीन वापस दिलवाने, मजदूरों का बकाया भुगतान कराने और कंपनी के किए गए वादों को पूरा करवाने की मांग की है।
इस शिकायत पत्र पर ग्राम प्रधान अरुण कुमार, यशपाल, मुन्नालाल, वृंदावन, रामराजा, सुख सिंह, हरिशंकर, गोविंद सिंह, भारत सिंह, कन्हैया, हरि सिंह तथा सेसपाल सहित दर्जनों किसानों के हस्ताक्षर अंकित हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge