Jhansi News: पुलिस और बदमाशों की हो गई मुठभेड़, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

Jhansi News: बीती रात थाना चिरगाँव पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सन्त बेहटा मोड़ के पास मोटरसाइकिल से जा रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 2 May 2025 9:04 PM IST
Encounter between police and miscreants, demolition of illegal weapons factory
X

पुलिस और बदमाशों की हो गई मुठभेड़, अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Photo- Social Media)

Jhansi News: झाँसी में चिरगाँव पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

पुलिस मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

बीती रात थाना चिरगाँव पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सन्त बेहटा मोड़ के पास मोटरसाइकिल से जा रहे दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिस पर पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के बाद शाहरुख राईन पुत्र असगर राईन निवासी मोहल्ला करईयनपुरा, थाना चिरगांव को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी कामेन्द्र यादव उर्फ केडी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

यह असलहे बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने शाहरुख के कब्जे से 04 अवैध देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी तमंचा 315 बोर, 01 देशी तमंचा 303 बोर (सभी चालू हालत में), 01 देशी रिवॉल्वर 32 बोर, 02 देशी तमंचा 315 बोर, 01 अद्धी देशी तमंचा 315 बोर (जो चालू हालत में नहीं थे), 01 जिन्दा व कई खोखा कारतूस, असलहा बनाने के उपकरण, 02 मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।

अवैध हथियारों की करता था सप्लाई

पूछताछ में शाहरुख राईन ने कबूल किया कि वह अपने साथियों संदीप कुशवाहा उर्फ सैंडी, कामेन्द्र यादव उर्फ केडी और गफूर खान के साथ मिलकर अवैध हथियार बनाता और उन्हें आसपास के इलाकों में बेचता था। ये लोग व्हाट्सएप पर असलहों की फोटो भेजकर सौदा तय करते थे और बिक्री की रकम आपस में बांट लेते थे। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व 01 मई को थाना चिरगाँव पुलिस ने इसी गैंग के दो अन्य सदस्यों — संदीप कुशवाहा उर्फ सैंडी और गफूर खान को भी गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से भी अवैध तमंचे और कारतूस बरामद हुए थे।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा सामने

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शाहरुख राईन के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें मारपीट, धमकी, अवैध हथियार रखना जैसी धाराएं शामिल हैं।

इस टीम ने किया सराहनीय कार्य

इस सफलता में थाना चिरगाँव प्रभारी निरीक्षक तुलसीराम पाण्डेय व उनकी टीम के आनन्द कुमार सिंह, सराफत बेग, कामता प्रसाद शर्मा, वीरेन्द्र सिंह यादव, नवीन सिंह, देवेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजमतउल्ला, अभिषेक कुमार, इन्दल सिंह, कांस्टेबल शिवम सिंह, चालक अनिल कुमार व आलोक कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

अपराधियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः एसएसपी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्थी ने पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। जनपद झाँसी पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी करने वालों के लिए कड़ा संदेश है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध इसी तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story