Jhansi News: ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते और डिग्नीटी में रेल सुरक्षा बल ने किशोरी और युवती को बरामद करने में पाई कामयाबी

Jhansi News: किशोरी विलास पुर स्टेशन के प्रतीक्षालय में मिली तो युवती को स्थानीय स्टेशन से सकुशल बरामद किया।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 May 2025 10:23 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Social Media) 

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल ने ट्रेन में छूटी एक किशोरी को स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्रतीक्षालय से बरामद कर ली। बाद में उक्त किशोरी को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। रेल सुरक्षा बल द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑपरेशन "नन्हे फरिश्ते" चलाया जाता है। इसके तहत रेल सुरक्षा बल को सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 12824 में एक 12- 13 साल की बच्ची छूट गई है। इस सूचना पर सीसीटीवी ड्यूटी में तैनात महिला कांस्टेबल मंजू यादव के द्वारा सीसीटीवी के माध्यम से स्टेशन एरिया को सर्च किया गया तो गाड़ी संख्या 12824 से फोटो में दिखाई दे रही लड़की स्टेशन पर उतरते हुए दिखाई दी। इसके बाद उप निरीक्षक सतीश व महिला कांस्टेबल मंजू यादव के द्वारा स्टेशन एरिया को सर्च किया गया तो एक नाबालिक लड़की जिसका काल्पनिक नाम अवंतिका पुत्री भागवत प्रसाद उम्र 15 वर्ष निवासी गांव पौसरा थाना आदर्श नगर जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ सामान्य प्रतीक्षालय में मिली। फोटो से मिलान किया तो वही लड़की थी। लड़की को समझा बूझकर थाना लाया गया। बाद में उक्त किशोरी को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया।

घर से नाराज होकर भागी युवती स्टेशन पर घूमते मिली

रेल सुरक्षा बल की टीम ने घर से नाराज होकर भागी युवती को स्थानीय रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। बाद में उक्त युवती को परिजनों के हवाले कर दिया गया। रेल सुरक्षा बल द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन "डिग्निटी" के तहत सूचना मिली की गाड़ी संख्या 19665 के कोच एस-1 में व्हाट्सएप के माध्यम से एक महिला की फोटो आई है। इसकी उम्र 29 वर्ष और जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। यात्रा कर रही है।


सूचना प्राप्त होने पर सहायक उप निरीक्षक विश्राम सिंह, हेड कांस्टेबल देवी प्रसाद, कांस्टेबल नरपल सिंह, महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी को साथ लेकर उक्त गाड़ी को अटेंड किया तो एक युवती मिली। व्हाट्सएप पर मिले फोटो से मिलान कर महिला कांस्टेबल नीरज कुमारी के उपस्थिति में समझा बूझाकर गाड़ी से उतार कर थाना लाया गया। भागी हुई महिला संदीप पत्नी प्रदीप की मम्मी मीरा ने बताया कि घर पर किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इस कारण नाराज होकर घर से निकल आई। महिला संदीप के द्वारा मम्मी मीरा के साथ जाने हेतु सहमति होने पर महिला संदीप को उसके मम्मी मीरा व भाई नितेश तिवारी के सुपुर्द कर दिया गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!