TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में 51 नवाचारी शिक्षकों को मिला ‘द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025’
Jhansi News: राजकीय संग्रहालय झांसी में महेंद्र तिवारी फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में देशभर के 10 राज्यों से आए शिक्षकों को नवाचार के लिए सम्मानित किया गया।
झांसी में 51 नवाचारी शिक्षकों को मिला ‘द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025’(Photo- Newstrack)
Jhansi News: झाँसी। संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) एवं प्रभारी प्राचार्य डायट राजू राणा कहा कि आज जिस तरह से यहां चयन कर शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। वास्तव में शिक्षक ऐसा ही होता है। डायट में नवाचार मेला आयोजित किए जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुधार हो रहा है। अब ट्रेनिंग खानापूर्ति नहीं रह गई है। यह बात उन्होंने महेंद्र तिवारी फाउंडेशन के तत्वावधान में राजकीय संग्रहालय में आयोजित 'द बेस्ट टीचर अवार्ड- 2025' समारोह में कही है। इस अवसर पर देश के 51 श्रेष्ठ नवाचारी शिक्षकों को 'द बेस्ट टीचर अवार्ड- 2025' से सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सघन अभियान है। डायटों में बेहतर कर हो रहा है। आज 10 राज्यों के नवाचारी शिक्षकों को सम्मानित कर गर्व की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. के वी त्रिवेदी ने कहा कि अगर बिना रक्त रंजित किए सब समाज का निर्माण करने की क्षमता किसी में है ,तो वह शिक्षा की है। सम्मानित होने वाले शिक्षकों ने अपने विद्यालय को चमकाया और निपुण बनाया है। अब इनकी जिम्मेदारी है कि यह अपने जनपद और राज्य को भी शिक्षा के उच्च शिखर पर पहुंचाएं ।
विशिष्ट अतिथि डीआईओएस रति वर्मा ने कहा कि शिक्षा के बिना सब समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है, न ही विकसित भारत का सपना पूरा हो सकता है। कार्यक्रम को जिला समन्वयक रत्नेश त्रिपाठी, जिला कल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार तिवारी, पत्रकार एवं कवि रिपु सूदन नामदेव, अतुल शर्मा, सुनील पांडेय और सिया रामशरण चतुर्वेदी आदि ने संबोधित किया ।
प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं महेन्द्र तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल किया। इसके बाद बबीना ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय काशी नगर के छात्रों ने झांसी की रानी के नाटक का मंचन किया तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर, ब्लॉक गुरसराय के छात्रों ने लोक परंपरागत नृत्य बुंदेली राई पर प्रस्तुति दी । इसके बाद कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अचल सिंह ने महेंद्र तिवारी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक श्रेष्ठ शिक्षक एवं प्रखर पत्रकार बताया। श्रेष्ठ शिक्षकों के चयन करने की पूरी जानकारी दी। संयोजक मृत्युंजय तिवारी ने संस्था के कार्यों का विवरण दिया। विशिष्ट सम्मान धीरज श्रीवास्तव, राकेश यादव जॉर्ज एंथोनी भावना शर्मा को पीत पट्टिका उड़कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।
इस दौरान राजेश कटियार, उषा तिवारी, सपना सिंह, कीर्ति अग्रवाल, डॉ. वीरेंद्र सिंह, अंजना यादव, जयप्रकाश बबेले, कीर्ति श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह,राकेश यादव, ठाकुर,पूजा तिवारी,अनिमेष सिंह,सूर्यांश सिंह एवं अंजना यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवीन दीक्षित एवं स्नेह लता शुक्ला ने किया तथा आभार संयोजक श्रीमती साधना तिवारी ने व्यक्त किया।
इन शिक्षकों को दिया गया द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025
प्रीति श्रीवास्तव (जौनपुर),दीपिका रावत(पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड),परविंदर कौर (गाज़ियाबाद),प्रिया भाटी (गौतमबुद्ध नगर), प्रियंका सिंह(दमोह), के के आठिया(दमोह), मोहनलाल सुमन(झांसी), नीती शर्मा (बदायूं), डॉ. दुर्गेश नंदिनी (हैदराबाद), निशा सक्सेना (इटावा), नेहा कुमारी,सुपौल (बिहार), गीता वर्मा (अमरोहा), टीकराम राजवंशी,टोंक (राजस्थान),माला सिंह (शाहजहांपुर),अलीशा मौर्य (चंदौली),मनोज चंद्राकर (छत्तीसगढ़),किशोर दाताराम किनलेकर (गोवा),सुनीता श्रीवास्तव (प्रयागराज), गरिमा प्रचण्डिया (कासगंज),यशोदा मैठानी (देहरादून),अवंतिका सिंह (कानपुर देहात)अनुपूर्णिमा (हापुड़),नीतू शाह,पटना (बिहार),जया परमार,बड़ोदा (गुजरात), मनीषा गुप्ता (उन्नाव), भास्कर मंडल,हुगली (पश्चिम बंगाल), मनीषा गर्ग राजा,हरदा (मध्य प्रदेश),श्रीकांत कुलश्रेष्ठ, (आगरा),अंजनी अग्रवाल (कानपुर नगर),करणपाल सिंह (मथुरा),लक्ष्मी सिंह (शाहजहांपुर), जसपाल सिंह (लखीमपुर खीरी), नैयना बहेन गांधी(गुजरात),रेनू रानी चौहान (बुलंदशहर), श्रीनिवास शर्मा(अलीगढ़), रामभूषण पांडे(चित्रकूट), अमित शर्मा (बरेली), रमाकुमारी (मेरठ), मुन्नालाल यादव(भदोही), विवेक कुमार (झांसी), बलदाउ सिंह, कोरबा(छत्तीसगढ़), विश्वजीत सिंह—खरगोन(मध्य प्रदेश), शुभा सिंह (रायबरेली),झांसी से रश्मि अली,रेनिता जॉर्ज, राखी पाठक,सुनील पांडेय,रमा कटियार,संगीता देवी प्रीति श्रीवास्तव एवं डॉ. वीरेंद्र सिंह।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


