TRENDING TAGS :
Jhansi News: ज्वलंत समस्याओं को लेकर एनएचआई अफसर का किया घेराव
Jhansi News: जब कभी सड़क हादसों में जब कोई बहुत अधिक घायल अवस्था में अस्पताल या मेडिकल कालेज झांसी में पहुँचता है और चिकित्सक जब उचित समझते है तो घायल को ग्वालियर रिफर कर देते हैं।
ज्वलंत समस्याओं को लेकर एनएचआई अफसर का किया घेराव (photo: social media )
Jhansi News: पूर्व केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने वर्तमान झांसी के नागरिकों की झांसी ग्वालियर मार्ग पर भीषण जाम की ज्वलंत समस्या को प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई तथा सिटी मजिस्ट्रेट से समाधान निकालने हेतु चर्चा की।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि झांसी ग्वालियर मार्ग अपने आप में झांसीवासियों के लिए बहुत अधिक महत्त्व रखता है क्योंकि झांसी ग्वालियर मार्ग झांसी को भारत की राजधानी नई दिल्ली से जोड़ता है ।इसके अलावा दतिया में पीताम्बरा माता मन्दिर के कारण झांसीवासियों के लिए एक अहम दर्जा रखता है और यह मार्ग एक जीवन दायक के रूप में अपना बहुत अधिक महत्व रखता है। जब कभी सड़क हादसों में जब कोई बहुत अधिक घायल अवस्था में अस्पताल या मेडिकल कालेज झांसी में पहुँचता है और चिकित्सक जब उचित समझते है तो घायल को ग्वालियर रिफर कर देते हैं। तब उस घायल के लिए हर पल की कीमत उस के जीवन से जुड़ी हुयी होती है। घण्टों जब एम्बुलेंस जाम में फंस जाती है तो जीवन पर संकट सा आ जाता है।
निर्माण बेहद लापरवाही और नियमों की अनदेखी
ऐसे महत्वपूर्ण मार्ग का निर्माण बेहद लापरवाही और नियमों की अनदेखी कर किया जा रहा है। पाल कालोनी और उसके आस-पास के रहने वाले और आस-पास के व्यापारियों के लिए ये मार्ग निर्माण मुसीबत बन गया है।
कुछ समय से इस मार्ग पर लम्बे-लम्बे जाम देखने को मिल रहे हैं। हजारों की तादाद में वाहन जाम में लम्बे-लम्बे समय तक फंस रहे हैं और दुर्घटनाएं हो रही हैं। घण्टों घण्टों जाम में फंसे लोगों को न पीने को पानी मिलता है न ही कुछ खाने को मिलता हैं। अन्दाजा लगाया जा सकता है कि ऐसी स्थिति में जाम में फंसे व्यक्ति की क्या हालत होती होगी।
प्राथमिकता के आधार पर पहल
इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन से अपेक्षा की जाती है कि एक सार्थक योजना बना कर इन समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्राथमिकता के आधार पर पहल किया जाना अपेक्षित है।
उन्होंने वैकल्पिक मार्ग का निर्माण मानक के अनुरूप करने, ट्रैफिक प्रबंधन के लिए चौबीस घण्टे, सातों दिन यातायात पुलिस नियुक्त करने, सड़क का निर्माण द्रुत गति से कराये जाने के निर्देश जारी करने, जाम लगने की स्थिति न पैदा होने आदि की मांग की गई।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा जाम की समस्या का जल्द स्थायी निदान किए जाने के लिए आश्वास्त किया। इस मौके पर अखिलेश गुरूदेव, सीताराम यादव, शफीक अहमद मुन्ना, राजकुमार फौजी, महेन्द्र मिश्रा, मो० शाहिद और मज़हर अली उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!