TRENDING TAGS :
Jhansi News: ननि की जमीन पर करेंगे कब्जा, हिम्मत है तो रोक लें, पुलिस, पत्रकार और लेखपाल उसकी जेब में!
Jhansi News:"झांसी में दबंगों द्वारा नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। पुलिस, पत्रकार और लेखपाल की मिलीभगत से सरकारी जमीन पर बाउंड्री बनाई जा रही है।
ननि की जमीन पर करेंगे कब्जा, हिम्मत है तो रोक लें, पुलिस, पत्रकार और लेखपाल उसकी जेब में! (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। अगर मैं नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर लूंगा तो उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा क्योंकि पुलिस, पत्रकार और लेखपाल उसकी जेब में है। वह एक जनप्रतिनिधि से जुआ के पैसा का बंटवारा करता हैं। यह बात सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे एक दबंग का फरमान है। इस फरमान से उक्त इलाके में रह रहे लोगों में काफी आतंक का माहौल बना हुआ है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नगरिया कुआं के पास भारी मात्रा में ग्राम सभा की जमीन थी। इस जमीन पर ताकतवर लोगों ने कब्जा कर लिया था। जब से ग्राम सभा की जमीन नगर निगम में तब्दील हो गई तो इक्का दुक्का ताकतवर लोगों ने तीन मंजिला बिल्डिंग बनवा ली है। इसकी जानकारी ननि के आला अफसरों को अच्छी तरह से हैं मगर ननि के अफसर उक्त इलाके के नाप तौल करवाने में कतरा रहे हैं। कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने लेखपाल से सांठगाठ करके सरकारी जमीन पर बाउंड्री बनवा ली थी। इसकी जानकारी नगर निगम के अफसरों को हुई तो टीम ने छापेमार की कार्रवाई की थी। तब से वहां पर काम रुकवा हुआ है।
सूत्रों का कहना है कि इसकी आड़ में दूसरे दबंग भी नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने का मूड बना रहे हैं। दबंग का कहना है कि वह नगर निगम की जमीन पर कब्जा करुंगा, क्योंकि पत्रकार, पुलिस और लेखपालों को अच्छा खासा पैसा दिया है। इनकी आड़ लेकर वह अपनी जमीन पर बाउंड्री बनवाएगा। वहीं, डीएम ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया है। बीते रोज खुफिया विभाग की टीम ने जांच की थी। जांच में जहां पर बाउंड्री बाल बनवाई जा रही हैं। वह जमीन सरकारी है।
ननि की जमीन पर कब्जा करने का है दूसरा प्लान
सूत्रों का कहना है कि इसी जमीन से कुछ दूरी पर एक दबंग व्यक्ति ने जमीन का सौदा तय किया है, मगर रास्ता नहीं है। इसलिए उक्त दबंग ने ताकतवर व्यक्ति को पैसा देकर ननि की जमीन पर कब्जा करवाना चाहता है। इस जमीन पर कब्जा हो गया तो रास्ता खुल जाएगा, अगर कब्जा नहीं किया तो जमीन पड़ी रहेगी। इस तरह का प्लान बनकर तैयार हुआ है। इसी प्लान के तहत वहां पर ननि की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन के अफसरों को दे दी गई है। इस संबंध में कोतवाल राजेश पाल सिंह का कहना है कि जमीन पर कब्जा करने की शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!