झाँसी पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे के भीतर अपहृत मासूम सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Jhansi News: झाँसी पुलिस ने 24 घंटे में मासूम को बरामद कर आरोपी को दबोचा

Gaurav kushwaha
Published on: 3 Sept 2025 2:43 PM IST
झाँसी पुलिस की बड़ी सफलता: 24 घंटे के भीतर अपहृत मासूम सकुशल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
X

Jhansi News

Jhansi News: जनपद की नवाबाद थाना पुलिस ने स्वॉट व सर्वेलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में अपहरण के मामले का सनसनीखेज खुलासा कर दिया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर छह वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। झाँसी पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की हर ओर सराहना की जा रही है।

मामला कैसे हुआ शुरू?

बीते 01 सितंबर को झाँसी बस स्टैंड पर उस समय हड़कंप मच गया जब गुजरात से अपने गृह जनपद उन्नाव लौट रही महिला सुमित्रा पत्नी नन्हकू बारिया का छह वर्षीय पुत्र अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। मायूस होकर पीड़िता ने थाना नवाबाद में लिखित तहरीर दी। इस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 329/25 धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज किया।

पुलिस की सक्रियता

बच्चे की बरामदगी को चुनौती मानकर झाँसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। थाना नवाबाद पुलिस के साथ स्वॉट और सर्वेलांस टीम को लगाया गया। टीम ने शहर भर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटनास्थल से जुड़े कई संभावित ठिकानों की जांच की। गहन विश्लेषण के बाद संदिग्ध नितेश कुमार पुत्र कन्ही, उम्र 22 वर्ष, निवासी निगोही थाना बरौर जिला कानपुर देहात का नाम सामने आया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने गत दिवस 03 सितंबर को आरोपी नितेश कुमार को आरटीओ ऑफिस के सामने, एलआईसी बिल्डिंग के पास, थाना नवाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से छह वर्षीय बालक को सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चे के परिजनों को यह खबर मिलते ही उनकी आंखों में खुशी के आंसू आ गए।

आरोपी पर कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपी नितेश कुमार के विरुद्ध थाना नवाबाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। फिलहाल उसके आपराधिक इरादों और पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है।बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलदीप पंवार, कांस्टेबल नरेन्द्र सिंह, शरद कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!