×

Muzaffarnagar News: अबू तालिब की गिरफ्तारी, परिजन बोले मिशन के तहत फंसाया

Muzaffarnagar News: पुलिस ने धर्मांतरण मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के जामिया नगर निवासी 28 वर्षीय अबू तालिब को गिरफ्तार किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 19 July 2025 8:59 PM IST
Abu Talib arrested, relatives say trapped under mission
X

अबू तालिब की गिरफ्तारी, परिजन बोले मिशन के तहत फंसाया (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने धर्मांतरण मामले में कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के जामिया नगर निवासी 28 वर्षीय अबू तालिब को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अबू तालिब पर धर्मांतरण कराने का आरोप है। जहां आगरा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरी ओर अबू तालिब के परिवार का आरोप है कि पुलिस उसे घर से जबरन उठाकर ले गई है, जबकि उसका धर्मांतरण गैंग से कोई ताल्लुक नहीं है।

ये है पूरा मामला

अबू तालिब लोकल में मजदूरी, ड्राइविंग और लोअर बनाने जैसे काम किया करता था। परिजनों की मानें तो अबू तालिब फिलहाल एक प्राइवेट कार चला रहा था, और उसका एक भाई मोहल्ले में ही हलवाई का काम करता है। अबू तालिब अविवाहित है और उसके पिता दिल के मरीज हैं।

अबू तालिब की बहन सफिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अबू तालिब को बिना वजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया, "यह तो मुसलमान होने के नाते उस पर आरोप लगाया जा रहा है, उसे फंसाया जा रहा है। फंसाने की लोगों की नीति है। यह ग्रुप चल भी रहा है कि हिंदू लड़कियों से संबंध बनाओ, फालतू की बातें बनाओ, लड़कों को बहकाओ, इधर मुसलमान लड़कियों को फंसाओ, हिंदू लड़कों का नाम लो, एक मिशन बनाया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि मोहल्ले में अबू तालिब का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, कोई थाने में रिपोर्ट नहीं है, और वह शरीफ बच्चा है जो अपने काम पर जाता था। उन्हें संदेह है कि शायद किसी जान पहचान वाले दोस्तों ने उसे फंसाया है। सफिया ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने सुबह 8:30 बजे घर आकर उनके भाई का मोबाइल छीन लिया और महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और बदतमीजी की।

अबू तालिब की फूफी गुफराना ने भी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस सीधे घर में घुस गई, बच्चों को सुलाते हुए कमरे में जाकर मोबाइल छीना और बदतमीजी की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें कुछ नहीं बताया कि किस जुर्म में अबू तालिब को ले जा रहे हैं। परिजनों ने मांग की है कि उनका बच्चा हाजिर होना चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!