TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी रेल मंडल में विकास की रफ्तार तेज़: जीएम ने की समीक्षा, नई फैक्ट्रियों को जोड़ने पर ज़ोर
Jhansi News: मंडल में चल रहे विकास कार्यों पर आधारित एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्वालियर रेलवे स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन तथा खजुराहो रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई।
स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने के दिए निर्देश (photo: social media )
Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने झांसी रेल मंडल में चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की। महाप्रबंधक ने कहा कि नए संस्थानों और फैक्ट्री को जोड़ने का प्रयास किया जाए। उन्हें मालवाहक वाहनों के बारे में जानकारी देते हुए उनके लाभ के बारे में बताया जाए। इससे राजस्व की बढ़ोतरी होगी।
मंडल में चल रहे विकास कार्यों पर आधारित एक प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्वालियर रेलवे स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन तथा खजुराहो रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के बारे में जानकारी दी गई। महाप्रबंधक ने रेल कोच नवीनीकरण कारखाना में चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली गई। उनके द्वारा कारखाना में हो रहे कार्य को संतोषजनक पाया गया। महाप्रबंधक ने इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि वंदे भारत ट्रेनों का उच्च स्तरीय रखरखाव किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन नंदीश शुक्ल, मुख्य कारखाना प्रबंधक/रेल कोच नवीनीकरण कारखाना अतुल कन्नौजिया, मुख्य कारखाना प्रबंधक/वैगन मरम्मत कारखाना अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक/सी एम एल आर बृजेश कुमार पांडेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण एस के गुप्ता सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
रेलवे संगठनों ने महाप्रबंधक को दिए ज्ञापन
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने जीएम से मुलाकात की। इस दौरान यूनियन ने कर्मचारियों से जुड़ी 15 सूत्रीय मांगों का एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिस पर महाप्रबंधक ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया। वहीं, एनसीआरईएस, एससी/एसटी एसोसिएशन और उत्तर मध्य रेल कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर जीएम को ज्ञापन दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!