Jhansi News: उपचार के दौरान किशोरी की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप

Jhansi News: परिजनों का आरोप है कि रविवार सुबह चिकित्सक ने लड़की के गले में नाली फंसा दी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो चिकित्सकों ने उनकी बात नहीं मानी।

Gaurav kushwaha
Published on: 20 July 2025 10:21 PM IST
Teen dies during treatment, doctors accused of negligence
X

उपचार के दौरान किशोरी की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी, उत्तर प्रदेश: झांसी के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान एक 17 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया। परिजनों ने इस मामले में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय चौकी (बुविवि चौकी) में चिकित्सकों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है।

डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के मेंहदी बाग मोहल्ले में रहने वाले निर्मल कुशवाहा की पुत्री सारिका को बीमारी के चलते पैरा मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि रविवार सुबह चिकित्सक ने लड़की के गले में नाली फंसा दी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। जब परिजनों ने इसका विरोध किया, तो चिकित्सकों ने उनकी बात नहीं मानी। कुछ देर बाद, किशोरी की मौत हो गई।

सारिका की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि चिकित्सकों की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी की जान गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे मृतका के परिजनों से बातचीत कर मामले को शांत करवाया। इस घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ लिखित तहरीर सौंपी है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!