TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी में प्रेमी युगल की अनोखी शादी: मंदिर में सात फेरे, बाइक पर हुई दुल्हन की विदाई
Jhansi News: सभी लोग रक्सा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध करौंदी माता मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जयमाला और सात फेरे कराए गए। संजय के घरवालों ने ही कन्यादान की रस्म पूरी की।
झाँसी में अनोखी शादी (photo: social media )
Jhansi News: रक्सा थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का अंत खुशियों भरे अंजाम के साथ हुआ, जब एक प्रेमी युगल ने पुलिस की मदद से मंदिर में विवाह किया और दुल्हन की विदाई मोटरसाइकिल पर हुई। यह अनोखी शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
मामला रक्सा थाना क्षेत्र के पठारी गांव का है। यहां की रहने वाली मिथिलेश रैकवार (20 वर्ष) पिछले चार सालों से अपने गांव के ही रहने वाले संजय रैकवार (22 वर्ष) से प्रेम करती थी। संजय मूल रूप से घाट लहचूरा का निवासी है, लेकिन लंबे समय से अपने मामा कैलाश के घर रह रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाली मिथिलेश से उसकी नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए।
चार वर्षों तक यह रिश्ता घरवालों से छिपा रहा, लेकिन जब परिवारों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने मिथिलेश को डांट-फटकार लगाई। इसके बावजूद दोनों का रिश्ता नहीं टूटा। आखिरकार बुधवार सुबह, मिथिलेश अपने प्रेमी संजय के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर सीधे रक्सा थाने पहुंच गई और पुलिस से शादी कराने की मांग की।
दोनों पक्षों के परिवारजनों को थाने बुलाया
पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए दोनों पक्षों के परिवारजनों को थाने बुलाया। पूछताछ में दोनों बालिग निकले। इसके बाद पुलिस ने परिवारजनों की सहमति से विवाह की व्यवस्था कराई। सभी लोग रक्सा थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध करौंदी माता मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत जयमाला और सात फेरे कराए गए। संजय के घरवालों ने ही कन्यादान की रस्म पूरी की।
मंदिर में पूरी रीति-रिवाज से शादी सम्पन्न होने के बाद, दुल्हन मिथिलेश की विदाई मोटरसाइकिल पर हुई। वर-वधू के बाइक पर सवार होकर घर लौटने का यह दृश्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



