Shamli News:शादी के बाद निभाई मन्नत: नवविवाहित जोड़े ने 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जल

Shamli News: हरियाणा के इसराना गांव के नवविवाहित अजय और दीपा ने शादी के बाद भगवान भोलेनाथ से मांगी मन्नत पूरी होने पर 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ हरिद्वार से उठाकर अर्पित किया।

Pankaj Prajapati
Published on: 19 July 2025 3:55 PM IST (Updated on: 19 July 2025 3:58 PM IST)
X

Shamli News: कहते हैं कि जब मन की मुराद पूरी होती है तो मांगी गई मन्नत को पूरा करने पर उत्साह आज भी होता है यह कहावत सटीक बैठती है हरियाणा के पानीपत जनपद के नव दंपति पर, यह प्रेमिका पिछले 3 वर्षों से प्रेम प्रसंग में था, लेकिन दोनों के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे। लेकिन पिछले वर्ष जब प्रेम युगल ने भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगी कि दोनों की शादी हो जाने पर वह 101 लीटर पवित्र गंगाजल की कावड़ लाएंगे। गत अक्टूबर 2024 में प्रेम युगल की शादी हो गई। शादी होने के बाद आये सावन महीने की कावड़ लेकर निकल पड़े हैं, हरिद्वार से चलकर यह प्रेमिका पानीपत के इसराना में अपने पैतृक गांव में जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।

हरिद्वार से इसराना तक कांवड़ यात्रा

दरअसल, आपको बता दें कि मामला जनपद शामली का है जहां पर प्रेमी जोड़ा शादी होने के बाद 101 किलो पवित्र गंगाजल की कावड़ की कंधे पर भारी भरकम कावड़ लिए यह दंपति हरियाणा प्रदेश के पानीपत जनपद के गांव इसराना का है। यह दंपति 101 लीटर पवित्र गंगाजल की कावड़ लेकर हरिद्वार से चलकर अपने पैतृक गांव में जा रहे हैं।

भगवान भोलेनाथ से मांगी मन्नत

हरियाणा के इसराना निवासी अजय का प्रेम प्रसंग पड़ोस के ही गांव की रहने वाली दीपा के साथ चल रहा था। दोनों के बीच लगभग 3 वर्षों तक प्रेम प्रसंग चल रहा था, प्रेमी युगल ने अपने-अपने घरों में शादी करने को तैयार नहीं हुए, तो उन्होंने भगवान भोलेनाथ से मन्नत मांगी। मन्नत मांगने के बाद 7 अक्टूबर 2024 को प्रेमी युगल की शादी हो गई। शादी के बाद आए पहले सावन माह में दंपति ने भगवान भोलेनाथ से जो मुराद मांगी थी, उसके पूरी हो जाने पर हरिद्वार पहुंचे और वहां से 101 लीटर पवित्र गंगा जल लेकर उसकी कावड़ बनाया और अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए।

भोलेनाथ को समर्पित करेंगे पवित्र गंगाजल

दोनों आज शामली जनपद में पहुंचे और यहां से हरियाणा बॉर्डर होते हुए अपने पैतृक गांव इसराना में पहुंचेंगे। नवविवाहित जोड़ा अजय व दीपा ने बताया की शादी होने से वो बेहद खुश है, सब भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद है, उनके कारण हमारी यह मन्नत पूरी हुई है। हम यह पवित्र गंगाजल ले जाकर भगवान भोलेनाथ के चरणों में अपने पैतृक गांव इसराना में अर्पण करेंगे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!