Azamgarh News : मजहब की दीवार तोड़कर, प्यार के आगे झुके परिजन, प्रेमी जुगल बने पति पत्नी

Azamgarh News: मुस्लिम समुदाय की तमन्ना और हिंदू समुदाय के चन्दन मौर्या ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाकर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं।

Shravan Kumar
Published on: 6 July 2025 8:12 PM IST
Azamgarh News : मजहब की दीवार तोड़कर, प्यार के आगे झुके परिजन, प्रेमी जुगल बने पति पत्नी
X

प्रेमी जुगल बने पति पत्नी  (photo: social media ) 

Azamgarh News: फिल्मों का एक गीत है, "क्या-क्या हुआ मेरे साथ, मगर तेरा प्यार नहीं भूले" इसी तरह एक प्रेमी जुगल प्यार की राह में मजहब और जाति की दीवारें तोड़ते हुए शादी करके पति-पत्नी बने। प्रेमी युगल ने उदाहरण पेश किया है,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

मुस्लिम समुदाय की तमन्ना और हिंदू समुदाय के चन्दन मौर्या ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाकर एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। तमन्ना ने अपना नाम बदलकर तनु मौर्या रख लिया, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।

विदित है कि फूलपुर तहसील के रम्मौपुर निवासी तमन्ना पुत्री अनवर अहमद और चन्दन मौर्या पुत्र शेषनाथ मौर्या पिछले 3 साल से प्रेम प्रपंच चल रहा था। एक साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी।

बीते 30 मई को प्रेमी युगल घर से फरार हो गए, जिसके बाद तमन्ना के परिजनों ने दीदारगंज थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने 1 जुलाई को दोनों को बरामद कर लिया।

कोर्ट मैरिज के दस्तावेज देखने के बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंद किया, क्योंकि दोनों बालिग हैं और उनकी शादी कानूनी रूप से वैध है।

शनिवार को तमन्ना ने प्यार की खातिर हिंदू धर्म अपनाते हुए फूलपुर तहसील के मकसुदिया प्राचीन शिव मंदिर में चन्दन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस दौरान तमन्ना के परिजन मौके पर मौजूद नहीं थे।

प्रेम की जीत

यह शादी क्षेत्र में आपसी सौहार्द और प्रेम की जीत ने साबित कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। दीदारगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों परिवार एक ही गांव के हैं और पहले विवाद हुआ था।

शांति भंग की आशंका के चलते दोनों पक्षों को पाबंद किया गया था।उन्होंने कहा कि प्रेमी युगल की शादी कानूनी है और इसका पालन करना जरूरी है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!