Bulandshahr News: मुरादाबाद की 2 मुस्लिम सहेलियों ने धर्मपरिवर्तन कर हिन्दू प्रेमियों से किया विवाह

Bulandshahr News: मुरादाबाद की दो मुस्लिम सहेलियां हिन्दू युवकों से मोहब्बत करती है, प्यार को परवान चढ़ाने के लिए दोनों प्रेमियों के साथ मुरादाबाद से भागकर खुर्जा पहुंच गई।

Sandeep Tayal
Published on: 19 July 2025 12:52 PM IST
Bulandshahr News: मुरादाबाद की 2 मुस्लिम सहेलियों ने धर्मपरिवर्तन कर हिन्दू प्रेमियों से किया विवाह
X

Bulandshahr News

Bulandshahr News: यूपी के मुरादाबाद की दो युवतियों ने खुर्जा के पास त्योर के आर्य समाज मन्दिर में पहले धर्म परिवर्तन किया और फिर अपने अपने हिन्दू प्रेमियों से अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले शादी की। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परिवर्तन प्रमुख सुनील सोलंकी ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल मुरादाबाद जनपद के रहने वाले है। युवतियों ने तलाक और हलाला की प्रथा को मुस्लिम महिला शोषण मानते हुए इससे बचने को हिंदू धर्म अपनाया है।

तीन तलाक, हलाला से बचने को अपनाया हिन्दू धर्म

दरअसल मुरादाबाद की दो मुस्लिम सहेलियां हिन्दू युवकों से मोहब्बत करती है, प्यार को परवान चढ़ाने के लिए दोनों प्रेमियों के साथ मुरादाबाद से भागकर खुर्जा पहुंच गई। जहां खुर्जा के पास जेवर तहसील क्षेत्र में स्थित आर्य समाज मंदिर त्योर में दोनोंजेवर में दो मुस्लिम युवतियों ने स्वेच्छा से शुद्धिकरण और धर्मपरिवर्तन करने के बाद अग्नि को साक्षी मानकर हिन्दू प्रेमी युवकों से विवाह किया।

नीलम बन नूरफतमा ने गौरव कुमार से और शालिनी बन स्वालेहीन ने अमित कुमार से विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए। VHP नेता सुनील सोलंकी ने दोनों युगलों का गठबंधन कर शादी के बाद आशीर्वाद दिया।सुनील सोलंकी ने बताया कि दोनों मुस्लिम युवतियों शिक्षित और बालिग है, पूछताछ के दौरान मुस्लिम युवतियों के इस्लाम धर्म में महिलाओं का शोषण होने को बात कही, बताया कि मुस्लिम महिला का कभी तीन तलाक देकर तो कभी हलाला के नाम पर शोषण किया जाता है जो गलत है, दोनों सहेलियों ने इसे भविष्य में महिला शोषण वाले ऐसे इस्लामिक नियम से बचने के लिए धर्म परिवर्तन कर हिन्दू युवकों से शादी की है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!